पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ दोनों काे इंडिया में बैन कर दिया गया है। ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार थी जिसमें फवाद के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर मुख्य किरदार में थीं। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इस फिल्म को काफी विवाद का सामना करना पड़ा। अब सुपरस्टार प्रकाश राज फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के सपोर्ट में उतर आए हैं। उन्होंने इंडिया में फिल्म पर रोक लगाने पर रिएक्शन देते हुए कहा कि ये फैसला लोगों को करने देना चाहिए।
अबीर गुलाल के बैन पर बोले प्रकाश राज
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रकाश राज ने द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर लगे बैन पर एक्टर ने कहा, ‘मैं किसी भी फिल्म पर बैन लगाने के पक्ष में नहीं हूं। चाहे वह फिल्म राइट-विंग हो या प्रोपेगेंडा हो। लोगों को फैसला करने देना चाहिए। लोगों के पास अधिकार है।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Laal Pari से यूट्यूब Housefull, हनी सिंह के गाने पर क्या है ऑडियंस का रिएक्शन?
मौजूदा सत्ता समाज में डर बना रही
प्रकाश राज ने आगे कहा, ‘आप फिल्मों पर बैन नहीं लगा सकते हैं, जब तक कि वह फिल्म पोर्नोग्राफी या फिर चाइल्ड असॉल्ट पर ना बनी हो लेकिन थिंकिंग प्रोसेस? तो क्या? उन्हें आने दीजिए, नहीं!’ एक्टर ने आगे कहा, ‘आज किसी को भी चोट लग सकती है। मैं दीपिका पादुकोण की नाक काट दूंगा! मैं उसका सिर काट दूंगा! उसका क्या होगा? शाहरुख खान.. केवल एक कलर की वजह से.. बेशर्म रंग.. वह जिस पर चाहें शोर कर सकते हैं और मौजूदा सत्ता समाज में डर बनाने के लिए ऐसा होने दे रही है।’
बता दें कि यहां प्रकाश राज ने दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ का जिक्र किया है, जिसे रिलीज के वक्त काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। करणी सेना ने एक्ट्रेस की नाक काटने की बात कही थी। इसके अलावा फिल्म ‘पठान’ के गाने बेशर्म रंग में भगवा रंग की बिकिनी पहनने के लिए दीपिका पादुकोण को बुरी तरह से ट्रोल होना पड़ा था।
इंडिया में रिलीज नहीं होगी अबीर गुलाल
फिलहाल पहलगाम आतंकी हमले के बाद से इंडिया और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव और ज्यादा बढ़ गया है जिसके चलते इंडिया में न सिर्फ पाकिस्तानी एक्टर्स बल्कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को भी बैन कर दिया गया है। इसी के बीच फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को इंडिया में रिलीज नहीं करने की बात कही गई है।