---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बॉयफ्रेंड संग शादी में Prajakta Koli पहनेंगी मां की साड़ी, Mismatched एक्ट्रेस की गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन?

Prajakta Koli Wedding: प्राजक्ता कोली और उनके लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृशंक खनल की आज शादी होने जा रही है। गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन शामिल है, चलिए आपको बताते हैं शादी से जुड़े अपडेट्स।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 25, 2025 07:48
Prajakta Koli Wedding
Prajakta Koli Wedding

Prajakta Koli Wedding: आजकल सोशल मीडिया पर एक जोड़ी पूरी तरह से अपनी शादी की खबरों को लेकर छाई हुई है और वो है यूट्यूबर प्राजक्ता कोली और उनके लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृशंक खनल जो आज यानी 25 फरवरी को शादी करने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मेहंदी की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं। तस्वीरों में दोनों की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरीं, जहां उनकी क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया।

प्राजक्ता और वृषंक की शादी होगी खास 

प्राजक्ता और वृषंक की शादी का माहौल काफी खास है। हाल ही में पिंकविला को सूत्रों से जानकारी मिली कि इस जोड़ी का शादी का दिन और भी ज्यादा खास बनने जा रहा है। दोनों ने अपने बड़े दिन के लिए मशहूर डिजाइनर अनीता डोंगरी से कस्टमाइज्ड आउटफिट्स चुने हैं। जहां प्राजक्ता कोली अपनी मां के शादी के कपड़े और गहनों में एक समारोह में नजर आएंगी, वहीं वृषंक ने भी अपनी शादी के दिन के लिए शानदार ड्रेस को चुना है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Prajakta Koli (@mostlysane)

कौन-कौन शादी में होगा शामिल?

इस जोड़ी के शादी के आयोजन में बड़े-बड़े सितारे शामिल होंगे। खबरों के मुताबिक, इस शादी में बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे जैसे वरुण धवन, विद्या बालन, बादशाह और रफ्तार के शामिल होने की संभावना है। इस शादी के कार्यक्रम का आयोजन करजत स्थित ओलियनडर फार्म्स में हो रहा है, जो एक बहुत ही खूबसूरत और शांत वातावरण वाला स्थान है।

प्राजक्ता और वृषंक की मेहंदी की कुछ तस्वीरें हाल ही में सामने आई हैं, जिनमें प्राजक्ता कोली एक सुंदर हरे रंग के लहंगा चोली में नजर आईं, जिसे बारीक डिजाइन से सजाया गया है। वहीं, वृषंक ने तन रंग का शेरवानी पहना है, जो उनकी परफेक्ट जोड़ी को और भी आकर्षक बना रहा है। दोनों ही कैमरे के सामने बेहद खुश और मस्ती भरे अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

2023 में हुई थी सगाई 

आपको बता दें दोनों ने साल 2023 में सगाई की थी और तब से ही उनके फैंस शादी की तैयारियों को लेकर बेहद उत्साहित थे। प्राजक्ता ने हाल ही में पिंकविला से बातचीत में अपने शादी के बारे में बताया कि जब वो सगाई के बाद अपने फैंस से जुड़ी थीं, तो शादी की बात तो पहले ही तय थी।

उन्होंने अपने प्रस्ताव के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें वृषंक ने इसे एक बड़ा सरप्राइज बना दिया था। उन्होंने बताया कि वृषंक ने उन्हें बिना किसी जानकारी के रिंग खरीद ली थी, और वो इस पर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि ‘वृषंक ने रिंग ली थी, मैंने कभी नहीं पूछा कि वो कहां से लाए हैं, लेकिन मुझे ये बहुत पसंद है।’

प्राजक्ता ने ये भी बताया कि कैसे उन्होंने वृषंक से पहली बार संपर्क किया था। वो बताती हैं, ‘वृषंक ने एक दोस्त से मेरी बीबीएम पिन मांगी थी और फिर हमने बात करना शुरू किया। जब हम एक दोस्त के घर गणपति पूजा पर मिले थे, तो मैंने उन्हें पहली बार देखा था।’ इसके बाद, वृषंक ने उन्हें डेट पर जाने के लिए पूछा था।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी अभिनेता के बेटे ने कबूला ड्रग ट्रैफिकिंग का गुनाह, कितने साल की हो सकती सजा?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 25, 2025 07:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें