Prabhas Salaar Advance Booking: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान’ (Jawan) ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ‘जवान’ ने हफ्ते भर के अंदर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है। वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ के बहद करीब पहुंच चुकी है। ऐसे में शाहरुख खान की ‘जवान’ को टक्कर देते हुए साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की ‘सालार’ (Salaar) ने रिलीज से पहले ही पछाड़ दिया है। दरअसल, शाहरुख खान की ‘जवान’ ने अपनी रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को पीछे छोड़ते हुए 27 करोड़ रुपये की थी।
जबकि ‘गदर 2’ की एडवांस बुकिंग 17 करोड़ के आस-पास थी, लेकिन इन दोनों फिल्मों को पछाड़ते हुए ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग (Salaar Advance Booking) किसी के भी होश उड़ा दे। साथ ही फिल्म ने डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स की बिक्री में भी शाहरुख की ‘जवान’ से ज्यादा पैसा कमाया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: SRK फैंस के लिए बड़ा मौका, Jawan की फ्री टिकट के लिए दें Shah Rukh Khan से जुड़े इस आसान सवाल का सही जवाब
सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स में भी Jawan को पछाड़ा
रिपॉर्ट्स की माने तो प्रभास की ‘सालार’ 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, जिसकी रिलीज डेट को किन्हीं कारणों के चलते टाल दिया गया है, लेकिन फिर भी ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस ‘गदर’ मचा रही SRK की ‘जवान’ के लिए से ज्यादा चर्चाओं में है। अगर फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स की कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो दावा किया जा रहा है कि उनको 350 मिलियन में खरीदा गया है। वहीं ‘जवान’ के ओटीटी राइट्स के बारे में बात की जाए तो, नेटफ्लिक्स को 250 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं।
लीज से पहले Salaar ने कमाई भारी रकम
बताया जा रहा है कि प्रभास की ‘सालार’ (Salaar) की सभी भाषाओं के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स को नेटफ्लिक्स द्वारा खरीद लिया गया है। खास बात ये है कि इस कमाई के आंकड़े ने एक रिकॉर्ड बनाया है। ‘सालार’ के निर्माताओं ने अपनी फिल्म के राइट्स 350 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।