---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी आर्मी से कनेक्शन से किया इनकार, तो यूजर्स ने पूछ डाले मुश्किल सवाल

साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म फौजी की एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पाकिस्तानी सेना के साथ किसी भी लिंकअप से इनकार कर दिया है। हालांकि सोशल मीडिया पर इसे लेकर अब भी मिले-जुले रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 25, 2025 15:50
Prabhas Actress Imanvi
Prabhas Actress Imanvi

Prabhas’ Co-Star Imanvi Controversy: प्रभास की फिल्म ‘फौजी’ की नई को-स्टार इमानवी इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में हैं। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर इमानवी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। उन पर पाकिस्तान से जुड़ाव और उनके परिवार के पाकिस्तानी सेना से संबंध होने के आरोप लगे। इस पर खुद इमानवी ने सामने आकर अपनी चुप्पी तोड़ी और एक लंबी पोस्ट के जरिए अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया। हालांकि इस पोस्ट के बाद भी कई यूजर्स ने उनसे कुछ सवाल पूछे, वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें सपोर्ट भी किया।

इमानवी ने किया इमोशनल पोस्ट 

 इमान इस्माइल जिन्हें इमानवी के नाम से जाना जाता है, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में बताया कि किस तरह झूठी खबरें फैलाकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने सबसे पहले पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए गहरा दुख जताया और कहा कि वो हमेशा कला के जरिए प्यार और एकता फैलाने में विश्वास रखती हैं।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Imanvi (@imanvi1013)

लेकिन असली मुद्दा उनके परिवार की पृष्ठभूमि को लेकर उठे सवाल थे। अफवाहों के मुताबिक, इमानवी के परिजनों का संबंध पाकिस्तानी सेना से बताया जा रहा था। इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उनके परिवार का ऐसा कोई संबंध कभी नहीं रहा और न ही वो खुद कभी पाकिस्तान से जुड़ी रही हैं।

खुद को बताया भारतीय-अमेरिकी नागरिक

उन्होंने साफ किया कि वो लॉस एंजेलिस में जन्मी एक भारतीय-अमेरिकी नागरिक हैं, जो हिंदी, तेलुगु, गुजराती और इंग्लिश भाषा में पारंगत हैं। उनके माता-पिता कानूनी तरीके से अमेरिका में बस गए थे और वहीं की नागरिकता ली। इमानवी ने बताया कि उन्होंने अमेरिका में ही पढ़ाई पूरी की और फिर अपने जुनून को फॉलो करते हुए डांस और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।

हालांकि, इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ यूजर्स ने पुरानी यादों का हवाला देते हुए दावा किया कि एक समय इमानवी ने खुद को आधी पाकिस्तानी और आधी भारतीय बताया था। कई लोगों ने उनके नाम बदलने और पहले की छवि से अलग दिखने पर सवाल उठाए।

प्रभास के फैंस ने किया सपोर्ट 

लेकिन इन सबके बीच प्रभास के फैंस एकजुट होकर इमानवी के समर्थन में सामने आए। सोशल मीडिया पर प्रभास के प्रशंसकों ने इमानवी को जमकर सपोर्ट किया। किसी ने लिखा, ‘फुल सपोर्ट मैम’ तो किसी ने कहा, ‘हेटर्स को इग्नोर करें, हम आपके साथ हैं ‘।

Prabhas fans show up in support

इसी बीच प्रभास की आगामी फिल्म फौजी की चर्चा भी तेज हो गई है, जिसमें इमानवी उनके साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस पीरियड ड्रामा को हनु राघवपुडी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें मिथुन चक्रवर्ती और जया प्रदा जैसे दिग्गज भी नजर आएंगे। फिल्म 1940 के दशक की एक वैकल्पिक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। हालांकि फिल्म निर्माताओं की ओर से अभी तक किसी विवाद पर प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: Fawad-Hania जैसे स्टार्स को झटका, FWICE ने लगाया पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 25, 2025 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें