Blockbuster Film Made Guinness World Record: हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ तक कई ऐसी फिल्में बनती हैं, जो कमाल का परफॉर्म कर देती हैं. हालांकि, कई बार ये फिल्में फ्लॉप हो जाती हैं, तो कई बार कुछ फिल्में कमाल का रिकॉर्ड बना देती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो जिसने अपने नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए, लेकिन इस फिल्म को एक-दो नहीं बल्कि 14 डायरेक्टर्स और 30 एक्टर ने बनाया था. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन-सी फिल्म है? तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
तमिल फिल्म ‘सुयंवरम’
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि साल 1999 में आई तमिल फिल्म ‘सुयंवरम’ है. इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इसे महज 24 घंटे में बनाया गया था. इसके अलावा फिल्म को बनाने के लिए 14 डायरेक्टर्स लगे थे और इसमें 30 कलाकारों ने काम किया था. यही वजह है कि इस अनोखे रिकॉर्ड को बनाने के लिए फिल्म को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली थी.
तमिल सिनेमा का ‘मिनी इंडस्ट्री’
फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो इस फिल्म की कहानी एक फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें प्यार, रिश्ते और सामाजिक संदेशों का शानदार तड़का है. इस फिल्म की कास्ट इतनी बड़ी थी कि इसे तमिल सिनेमा का ‘मिनी इंडस्ट्री’ कहा जा सकता है. फिल्म ‘सुयंवरम’ एक कॉमेडी-ड्रामा एंथोलॉजी थी, जिसमें सुवलक्ष्मी, रंबा, महेश्वरी, विजयकुमार, प्रीता विजयकुमार, प्रभु, रोजा, अब्बास और कस्तूरी जैसे स्टार्स ने अपना जलवा दिखाया है.
फिल्म के डायरेक्टर्स
वहीं, अगर फिल्म के डायरेक्टर्स की बात करें तो इस फिल्म को सेलवा, के.एस. रविकुमार, अर्जुन, पी. वासु, सुंदर सी जैसे डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया था. इस मेगा-प्रोजेक्ट के लिए एक साथ इतने डायरेक्टर और एक्टर्स को एक साथ लाना अपने आपमें किसी चुनौती से कम नहीं था. भले ही ये एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन मेकर्स ने इसे करके दिखाया.
बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई
साथ ही अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने बेहद शानदार कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाया था. फिल्म को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था और इससे ये पता चलता है कि किसी भी मास्टरपीस को बनाने के लिए 24 घंटे बहुत हैं.
यह भी पढ़ें- Dhurandhar से सामने आया R Madhavan का पहला लुक, फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले फैंस को मिला सरप्राइज










