Director Sangeeth Sivan Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्टी से एक बुरी खबर आ गई है। अब एक मशहूर डायरेक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर से सिनेमा जगत को बड़ा जोरदार झटका लगा है। दरअसल, इस डायरेक्टर को इंडस्ट्री में इनोवेटिव स्टोरीटेलिंग के लिए जाना जाता था। उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड में अपने काम से परचम लहराया बल्कि साउथ में भी कामयाबी हासिल की थी। ऐसे में अब उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
मशहूर डायरेक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा
डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर संगीत सिवान (Sangeeth Sivan) ने आज शाम यानी 8 मई को अपनी अंतिम सांस ली है। बताया जा रहा है कि उनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि, मौत का असली कारण क्या है अभी तक उसका खुलासा नहीं हुआ है। डेथ का कारण अभी रिवील होना बाकी है। लेकिन इस खबर से इंडस्ट्री पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, डायरेक्टर संगीत सिवान की मलयालम और हिंदी सिनेमा में एक खास भूमिका रही है।
Deeply saddened and shocked to know that Sangeeth Sivan Sir is no more. As a newcomer all you want is someone to believe in you and take a chance.. can’t thank him enough for Kya Kool Hai Hum & Apna Sapna Money Money. Soft spoken, gentle and a wonderful human being. Am heart… pic.twitter.com/kvTkFJmEXx
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 8, 2024
---विज्ञापन---
रितेश देशमुख ने जताया दुख
अब डायरेक्टर के निधन पर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताया है। एक्टर ने अपने X हैंडल से लिखा, ‘ये जानकार कि संगीत सिवान सर नहीं रहे बेहद दुखद और सदमे में हूं। जब आप इंडस्ट्री में नए होते हैं तो आपको कोई ऐसा शख्स चाहिए होता है जो आप पर भरोसा करे और चांस ले। Kool Hai Hum और Apna Sapna Money Money के लिए उनका जितना भी शुक्रिया अदा करूं कम है। सॉफ्ट स्पोकन, जेंटल और एक अद्भुत इंसान। आज मेरा दिल टूट गया है, उनके परिवार और चाहने वालों, उनकी पत्नी, बच्चों, भाइयों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं तुम्हें मिस करुंगा दा !!!!! और आपकी हंसी !!! महिमा में आराम करो…।’
यह भी पढ़ें: Bhupendra Jogi पर चाकू से जानलेवा हमला, इन्फ्लुएंसर को आए 40 टांके
आमिर से लेकर सनी देओल तक के साथ किया काम
आपको बता दें, डायरेक्टर संगीत सिवान ने अपने करियर की शुरुआत दिग्गज सितारों के साथ की थी। आमिर खान (Aamir Khan) और पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) की फिल्म ‘राख’ में वो प्रोड्यूसर थे। वहीं, उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म बतौर डायरेक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के साथ थी जिसका नाम ‘जोर’ था। इतना ही नहीं उन्होंने फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ भी डायरेक्ट की थी। ऐसे में डायरेक्टर के निधन से इंडस्ट्री को वाकई बड़ा झटका लगा है। उनकी मौत इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुक्सान है।