Celebs Died In 2024: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए ये साल कुछ खास अच्छा नहीं रहा। साल 2024 में कई दिग्गजों ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया। किसी को हार्ट अटैक आया तो किसी ने कैंसर से हार मानकर इस दुनिया को छोड़ दिया। ऐसे में ये साल कुछ बेहद बुरी यादें फैंस के मन में छोड़कर जा रहा है। कुछ सेलेब्स का तो बेहद कम उम्र में निधन हुआ है और उनके पीछे उनका पूरा परिवार दुखों से बर्बाद हो गया। चलिए जानते हैं इस साल किस- किसकी अर्थी को देखकर फैंस के भी आंसू निकल आए।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
Tishaa Kumar
कृष्ण कुमार और तान्या सिंह की जवान बेटी तिशा कुमार 20 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। तिशा का निधन जुलाई में हुआ था और तब कहा जा रहा था कि तिशा को कैंसर था और उनका विदेश में इलाज भी चल रहा था। हालांकि, अब कुछ वक्त पहले उनकी मां तान्या सिंह ने सफाई देते हुए रिवील किया कि तिशा के निधन का कारण कैंसर नहीं था। वो एक मेडिकल ट्रैप में फंसी थीं और उनकी बीमारी को गलत डायग्नोज किया गया था। तिशा अपने माता-पिता की इकलौती संतान थीं, जिसके जाने पर उनके पूरे परिवार में दुख के बादल छा गए।
Rituraj Singh
टीवी के पॉपुलर एक्टर ऋतुराज सिंह का 20 फरवरी 2024 को 59 साल की उम्र में निधन हो गया। वो अपने मुंबई स्थित घर में थे और देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया और इसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। जब ऋतुराज सिंह ने इस दुनिया से मुंह मोड़ा तब वो अपने शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। ऋतुराज सिंह की हार्ट अटैक से निधन की खबर सुनकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था।
Dolly Sohi
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस डॉली सोही ने मुंबई के एक अस्पताल में 47 की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली थी। इससे 6 महीने पहले ही उन्हें अपने सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित होने की खबर मिली थी। एक्ट्रेस बेहद हिम्मत जुटाकर अपनी जानलेवा बीमारी से लड़ रही थीं, लेकिन कैंसर उन्हें निगल गया। डॉली सोही के परिवार पर तो जैसे मानों दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा क्योंकि उनके निधन से ठीक एक दिन पहले उनकी बहन अमनदीप सोही ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था। अमनदीप को पीलिया था और इससे उनकी मौत हो गई।
Vikas Sethi
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) जैसे शोज और ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) जैसी फिल्मों में नजर आ चुके टैलेंटेड एक्टर विकास सेठी भी साल 2024 में दुनिया से रुखसत हो गए। एक्टर को नींद में हार्ट अटैक आया और सोते-सोते उनकी मौत हो गई। सिर्फ 48 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
Atul Parchure
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर अतुल परचुरे लम्बे समय तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद इस साल स्वर्ग सिधार गए। एक्टर अपनी बीमारी से लड़ते हुए बेहद कमजोर हो गए थे। हालांकि, वो फिर भी काम पर लौट आए थे, लेकिन अंत में कैंसर के आगे उन्हें घुटने टेकने पड़े और 57 की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss के 5 कंटेस्टेंट्स निकले एक दम ‘डम्ब’, Salman Khan ही नहीं, जनता ने भी दिया टैग
Zakir Hussain
15 दिसंबर को सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन की दम तोड़ने की खबर आई थी। 73 साल की उम्र में उनका निधन हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें रेयर लंग डिजीज इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस थी और निधन से 2 हफ्ते पहले से वो अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती थे।