Popular South Comedian Passes Away: साल खत्म होते-होते एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। साउथ के जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अचानक उनके निधन की खबर आना पूरी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है। अब तमिल के इस कलाकार के निधन से पूरी साउथ इंडस्ट्री को एक बड़ी क्षति पहुंची है। उनका यूं चले जाना न सिर्फ उनके परिवार और फिल्म फ्रेटरनिटी बल्कि फैंस को भी सदमा दे गया है। हमेशा सभी को हंसाने वाला जाते-जाते सभी की आंखों में आंसू दे गया। कॉमेडी एक्टर बोंडा मणि (Bonda Mani) ने बीते दिन 23 दिसंबर को अपनी आखिरी सांस ली।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: ‘बेटे को लेकर Munawar ने बोला बड़ा झूठ,’ Ayesha khan ने किया चौंकाने वाला खुलासा
घर पर बेहोश हो गए थे एक्टर
बोंडा मणि को किडनी से संबंधित समस्याएं थीं जिससे वो काफी समय से जूझ रहे थे। वहीं, शनिवार रात एक्टर अपने चेन्नई वाले घर पर अचानक बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत क्रोमपेट के सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया। हालांकि, जांच के बाद डॉक्टर्स ने कॉमेडियन को मृत घोषित कर दिया। उनकी उम्र महज 60 साल थी। इसके अलावा उनके पार्थिव शरीर को फिलहाल श्रद्धांजलि के लिए पोझिचलूर के उनके घर पर ही रखा गया है।
आज होगा अंतिम संस्कार
एक्टर के अंतिम संस्कार को लेकर ऐसी जानकारी सामने आई है कि आज लगभग 5 बजे क्रोमपेट के एक श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ऐसे में जो भी लोग उनकी अंतिम विदाई की यात्रा में शामिल होना चाहते हैं वो इसका हिस्सा बन सकते हैं। बता दें, एक्टर अब अपने पीछे अपनी पत्नी मलाथी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। अब उनका क्या होगा, वो कैसे खुद को संभालेंगे इसे लेकर फैंस भी घबराए हुए हैं। बता दें, जब साल 2022 में बोंडा मणि को अपने ट्रीटमेंट के लिए पैसों की जरूरत पड़ी थी तो एक्टर धनुष (Dhanush) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने उनके इलाज के लिए करीब एक-एक लाख रुपये देकर मदद की थी।
270 फिल्मों में किया काम
इतना ही नहीं वाडिवेलु (Vadivelu) ने भी एक्टर के इलाज के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया था। वैसे बोंडा मणि ने 270 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कॉमेडी रोल्स निभाकर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। वहीं, अब उनके निधन की खबर से सभी की जिंदगी में एक सूनापन आ गया है। ये दुख वक्त के साथ ही कम होगा। इस वक्त तो फैंस एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए नज़र आ रहे हैं।