---विज्ञापन---

Bigg Boss 17: ‘बेटे को लेकर Munawar ने बोला बड़ा झूठ,’ Ayesha khan ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Munawar Faruqui and Ayesha Khan: मुनव्वर को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि मुनव्वर केवल आयशा ही नहीं वह कई दूसरी लड़कियों को भी डेट कर रहे थे। अब पता चला है कॉमेडियन-एक्टर ने अपने बेटे को लेकर भी बड़ा झूठ बोला है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 24, 2023 09:51
Share :
image credit-instagram

Munawar Faruqui and Ayesha Khan: बिग बॉस 17 में इस वक्त मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। शो में जबसे आयशा खान (Ayesha khan) ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली है, तब से इसमें और नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। आयशा खान मुनव्वर को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने बताया था कि मुनव्वर एक ही समय में उन्हें और नाजिला दोनों को डेट कर रहे थे। वहीं अब आयशा ने मुनव्वर के बच्चों को लेकर जबरदस्त खुलासा किया है। आयशा मुनव्वर को लेकर कहती हैं, मुनव्वर ने कहा था, वो अपने बेटे के साथ पिछले 6 महीने से रह रहे थे, लेकिन यह झूठ है। आयशा ने बताया पिछले दो महीने तक तो वो दोनों (Ayesha and Munawar) साथ थे, मुनव्वर ने अपने बच्चे को लेकर भी झूठ बोला था। आयशा कहती हैं, सच तो ये है वो पिछले एक हफ्ता पहले ही अपने बेटे के साथ रहे थे।

‘नाजिला की बनाई नेगिटेव इमेज’

---विज्ञापन---

इससे पहले आयशा ने मुनव्वर को लेकर ये भी बताया था कि मुनव्वर ने उनके सामने नाजिला की एक निगेटिव इमेज बना दी थी। उन्होंने नाजिला को लेकर कहा था कि वो बहुत ही टॉक्सिक और गुस्सा करने वाली हैं। लेकिन दूसरी तरफ  आयशा बताती हैं, जब उन्होंने नाजिला से बात की तो उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि नाजिला दिल की बहुत साफ हैं। वहीं सामने आए लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया है कि मुनव्वर और मन्नारा चोपड़ा के रिश्ते भी दरार आ गई है।

ये भी पढ़ें-Ajay Devgan के साथ फिल्म के सेट पर हादसा

अब्दु कर सकते हैं शो में एंट्री

लड़ाई-झगड़ा तो है ही लेकिन जहां फन और एंटरटेनमेंट की बात आती है तो इसमें भी बिग बॉस के मेकर्स पीछे नहीं रहते हैं। वीकेंड का वार है (Weekend ka War) और क्रिसमस का मौका है तो कुछ स्पेशल होना तो बनता ही है । इस बार वीकेंड के वार में अब्दू और रवीना टंडन बतौर गेस्ट नजर आएंगे और अब्दू घरवालों के लिए सेंटा बनेंगे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 24, 2023 08:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें