बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद से कई लोगों के निशाने पर आ गईं थीं। सेलेब्स से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक ने पूनम की इस हरकत पर उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई थी। मौत की फर्जी अफवाह उड़ाने के बाद पूनम पांडे को पहली बार पब्लिकली स्पॉट किया गया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें एक्ट्रेस हाथ में पूजा की थाली लिए मंदिर जाते दिख रही हैं। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने पूनम पांडे को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
एथनिक लुक में दिखीं एक्ट्रेस
सेलिब्रिटी पेज विरल भयानी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पूनम पांडे का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पूनम पांडे को हाथ में पूजा की थाली पकड़े हुए मंदिर जाते देखा जा सकता है। इस दौरान एक्ट्रेस एथनिक लुक में दिखाई दीं। मंदिर जाते हुए उन्होंने पैपराजी से बात नहीं की लेकिन स्माइल देते हुए वहां से निकल गईं।
यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor के घर आई नन्ही परी, भाई की शादी के 3 साल बाद गूंजी किलकारी
यूजर्स ने किया ट्रोल
उधर, जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने पूनम पांडे को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘अंडरटेकर की बहन।’ वहीं दूसरे यूजर ने उन्हें डेडमैन वॉकिंग की जगह डेडवूमैन वॉकिंग की उपाधि दे दी। एक यूजर ने अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म वेलकम की लाइन लिखी, ‘अरे देखो ये जिंदा है।’
मौत की फैलाई थी झूठी अफवाह
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी अफवाह फैलाकर हर किसी को शॉक्ड कर दिया था। एक्ट्रेस की इंस्टा पोस्ट से बताया गया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे का निधन हो गया है। हालांकि अगले दिन यह बात महज अफवाह निकली थी। पूनम पांडे ने खुद एक पोस्ट के जरिए अपने चाहने वालों को बताया था कि वह जिंदा हैं और उनका मकसद सिर्फ कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाना था।
सेलेब्स ने सुनाई थी खरी-खोटी
मौत की झूठी अफवाह उड़ाने की बात जैसे ही सामने आई तो लोगों ने पूनम पांडे को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। एकता कपूर, पूजा भट्ट, अली गोनी, प्रिंस नरूला समेत कई सेलेब्स ने उनकी इस हरकत पर काफी फटकार लगाई थी। यहां तक कि एक्ट्रेस के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया था। हालांकि इस मामले पर पूनम पांडे ने अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है।