Poonam Pandey: मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे ने जब से अपने मरने का झूठा स्वांग रचा है, तब से वो किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में आ जाती है। वैसे तो एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस के लिए बेहद मशहूर हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों पहले फेक डेथ स्टंट ने भी पूनम को खूब लाइमलाइट दी है। इस बीच एक बार फिर से पूनम पांडे ने अपने मरने की झूठी खबर पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि उन्होंने ये काम पूरी प्लानिंग के साथ किया। आइए जानते हैं कि इसके अलावा पूनम ने और क्या कहा?
---विज्ञापन---View this post on Instagram
---विज्ञापन---
कल तक तो ये जिंदा थी
हाल ही में ABP को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पूनम पांडे ने फेक डेथ स्टंट के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं जिंदा हूं और एकदम फिट एंड फाइन हूं और ये काम पूरी प्लानिंग के साथ किया गया है। मेरे एक झूठ बोलने से इतनी सारी जिंदगी बची है, मुझे खुद पर गर्व है। पूनम ने कहा कि सबको पता है कि ये एक कैंपेन था, सर्वाइकल कैंसर की जागरुकता के लिए। मैं चाहती थी कि लोग ये भी देखें कि कल तक तो ये जिंदा थी, शायद ये कैंपेन हो सकता है।
View this post on Instagram
लोग मुझे गलत बता रहे हैं
इसके बाद पूनम ने कहा कि ये सब सर्वाइकल कैंसर के लिए किया गया। जो लोग मुझे गलत बता रहे हैं ये चंद लोग कितने इनसेंसटिव है। आज की तारीख में बच्चा-बच्चा सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानता है, लेकिन इसके पहले कोई इसके बारे में नहीं जानता था। ये एक ऐसी बीमारी है, जिसको साइलेंट किलर बोलते है। आपको पता भी नहीं होता कि ये आपको कब हो गया।
View this post on Instagram
गूगल पर ट्रेंड में रहा सर्वाइकल कैंसर
48 घंटों तक सर्वाइकल कैंसर गूगल पर ट्रेंड कर रहा था और जब इतनी सारी महिलाओं ने वैक्सीन ले लिया है, तो मैं ये खुशी मनाऊं या इन चंद गिने-चुने सेलिब्रिटीज, जो पता नहीं किस चीज की नाराजगी दिखा रहे हैं, खुद तो कभी सर्वाइकल कैंसर के बारे में बात नहीं कि वो जानते भी हैं इसके बारे में। ये तो इतनी सारी जानें बच गई मैं तो सोच रही थी कि एक भी जान बच जाए तो मेरा कर्म और अच्छा हो जाए।
View this post on Instagram
पीआर एजेंसी ने नहीं किया
पूनम ने आगे कहा कि ये पूरी प्लानिंग के साथ था और ये मेरी पीआर एजेंसी ने नहीं किया। ये किसी दूसरी एजेंसी का आइडिया था कि हम इस जागरुकता को फैलाएं। ये तरीका डिबेटेबल है, मैं खुद कहती हूं। इसके आगे पूनम ने कानपुर के बारे में कहा और बताया कि वो कानपुर से नहीं है और वो मुंबई में ही पैदा हुई थी, लेकिन अब मैं कानपुर जाना चाहती हूं।
View this post on Instagram
कोई लीगल केस नहीं
एक्ट्रेस ने अपने ऊपर हुए लीगल एक्शन पर कहा कि उन पर कोई लीगल केस नहीं हुआ है। मैंने सिर्फ महिलाओं तक इस बात को पहुंचाने के लिए ये किया। हां, मेरी मां ने पहले तो मना किया और कहा कि ये क्या है, पागल हो गई है, थप्पड़ लगेगा। इसके बाद जब पूनम ने अपनी मां से कहा कि आपको भी कैंसर था और अगर ऐसा करने से कोई भी वैक्सीन लेता है, तो किसी की जान बच जाएगी, तो उन्हें मुझ पर गर्व हुआ।
View this post on Instagram
इससे ज्यादा बड़ा काम मैं नहीं कर सकती- पूनम
मैंने बहुत लोगों के रिएक्शन देखें है, कौन अपना-कौन पराया, 24 घंटे में सीख लिया और मैं 24 घंटों तक मुंबई में ही अपनी दोस्त के घर रहीं। मैंने सिर्फ महिलाओं तक इसके बारे में जागरुकता के लिए ऐसा किया है। 48 घंटों तक ये ट्रेंड में रहा और वन मिलियन महिलाओं ने इसकी वैक्सीन ली है और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, इससे ज्यादा बड़ा काम मैं नहीं कर सकती, मुझे खुद पर गर्व है।