Poonam Pandey Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री शॉक्ड हो गई है। 32 साल की उम्र में एक्ट्रेस की मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई है। एक्ट्रेस के आधिकारिक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की गई जिसमें खुलासा हुआ है कि पूनम पांडे लंबे समय से इस बीमारी से पीड़ित थीं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले भी एक्ट्रेस कई बार अपनी जान देने की कोशिश कर चुकी हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने कंगना रनौत के पॉपुलर रियलिटी शो लॉकअप सीजन 1 के दौरान किया था।
https://www.instagram.com/p/C21T9Hcoobz/
लॉकअप में आई थीं नजर
एडल्ट फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकीं पूनम पांडे टीवी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। उन्हें कंगना रनौत के पॉपुलर रिएलिटी शो लॉकअप के सीजन 1 में देखा गया था। शो के दौरान पूनम ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि किस तरह उनका पति उनका शारीरिक शोषण करता था, जिससे परेशान होकर पूनम पांडे ने सुसाइड तक करने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें : Poonam Pandey से पहले इन 5 स्टार्स की मौत की अचानक मिली थी खबर
दरअसल, शो लॉकअप के दौरान पूनम पांडे स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) की मां की मौत के बारे में जानकर काफी इमोशनल हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने शो की कंटेस्टेंट साइशा शिंदे के सामने कहा था कि वो कई बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी हैं। एक बार अपने पति की हिंसा से परेशान उन्होंने अपनी कलाई तक काट ली थी। बात करते हुए पूनम ने अपनी कलाई पर कटने के निशान तक साइशा को दिखाए थे। पूनम ने यह भी बताया था कि एक बार उन्होंने जहर पीकर जान देने की कोशिश की थी। इसके अलावा उन्हें अपनी बिल्डिंग के सातवें फ्लोर से कूदने तक के ख्याल भी आ चुके हैं।
डिप्रेशन में चली गई थीं एक्ट्रेस
शो के दौरान पूनम पांडे ने यह भी बताया था कि उनका एक्स हस्बैंड उन्हें घर में लॉक करके रखता था। वह फोन तक यूज करने नहीं देता था। इस वजह से एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गईं थीं। इस दौरान उन्होंने कई बार अपनी जिंदगी को खत्म तक करने के बारे में सोचा था। हालांकि पति से अलग होने के बाद पूनम पांडे ने दोबारा इंडस्ट्री में वापसी की। चाहें शो हो या पब्लिक प्लेटफॉर्म एक्ट्रेस पूनम पांडे को कई बार हंसते हुए देखा गया लेकिन उनकी हंसी के पीछे कितना दर्द छिपा है, यह लोगों के लिए समझना काफी मुश्किल था।