Narendra Modi Based Movies: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. 11 साल से प्रधानमंत्री की पोस्ट संभालने वाले नरेंद्र मोदी की लाइफ की झलक बॉलीवुड की फिल्मों में देखने को मिली है. कुछ मूवीज में नरेंद्र मोदी की जर्नी को दिखाया गया है तो कुछ में उनके देश के हित में लिए गए फैसलों के बारे में दिखाया गया है. इन मूवीज को आप घर में बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. चलिए जानते हैं लिस्ट में किन-किन मूवीज का नाम शामिल है?
पीएम नरेंद्र मोदी
विवेक ओबेरॉय ने इस मूवी में पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया था. ओमंग कुमार के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में पीएम मोदी का बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया था. वहीं इस बीच उनकी लाइफ में जो दिक्कतें आईं उनको भी डिटेल में बताया गया था. इस मूवी को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: PM Modi Birthday: ये 3 फूड्स हैं प्रधानमंत्री मोदी के फेवरेट, अक्सर खाना करते हैं पसंद
चलो जीते हैं
साल 2018 में आई इस मूवी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन को दिखाया गया है. आनंद एल राय और मंगेश हदावले की इस फिल्म में धैर्य दर्ज ने पीएम मोदी के बचपन का किरदार निभाया है. इसमें पीएम के बचपन के संघर्ष को दिखाया गया है.
मोदी: ए जर्नी ऑफ कॉमन मैन
साल 2019 में आई इस सीरीज में कांग्रेस का राज और पीएम मोदी का बचपन दिखाया गया है. राजनीति में पीएम मोदी ने कैसे धाक जमाई इस बारे में भी विस्तार से बताया गया है. सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें फैजल खान, आशीष शर्मा, महेश ठाकुर, प्राची शाह और दर्शन जरीवाला लीड रोल में नजर आए थे. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
अवरोध
साल 2020 में आई इस सीरीज में पीएम मोदी की सरकार में हुई नोटबंदी के बारे में दिखाया गया है. इस सीरीज में विक्रम गोखले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. अब तक इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. वहीं आप इस वेब सीरीज को अपनी फैमिली के साथ बैठकर सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: PM Modi Full Name: क्या है पीएम ‘मोदी’ के नाम का पूरा अर्थ? एक-एक शब्द के हैं खास मायने
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
विक्की कौशल की इस मूवी में साल 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में दिखाया गया है. साल 2019 में आई ये मूवी सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं ऑडियंस ने भी मूवी को काफी पसंद किया था. मूवी में पीएम मोदी का रोल रजित कपूर ने निभाया था. हालांकि इस मूवी में रजित कपूर का कैमियो था, लेकिन बेहद खूबसूरती से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया था. इस मूवी को आप जी5 पर देख सकते हैं.