Netflix Movie: सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में देखना हर किसी को पसंद होता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस जॉनर की फिल्मों की भरमार है। हालांकि कॉन्टेंट ज्यादा होने की वजह से कई बार कुछ फिल्में अक्सर देखने से मिस हो जाती हैं। आज हम आपके लिए एक साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं जिसकी कहानी आपको शुरुआत से आखिरी तक कुर्सी से बांधकर रखेगी। फिल्म का क्लाइमैक्स इतना खतरनाक है कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इसके आगे आपको हॉरर फिल्म भी फीकी लग सकती है।
क्या है फिल्म का नाम?
यहां जिस साइकोलॉजिकल-थ्रिलर फिल्म के बारे में बात हो रही है, वह साल 2023 में रिलीज हुई थी। ये साउथ की फिल्म है जिसका नाम ‘इरावन’ (Iraivan) है। फिल्म में जयम रवि (Jayam Ravi) और लेडी सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) मुख्य किरदार में हैं। उनके अलावा ऐश्वर्या सुरेश, विनोद किशन और राहुल बोस जैसे स्टार्स हैं। राहुल बोस ने निगेटिव किरदार निभाया है।
Enjoy watching the Dark psycho thriller #Iraivan 😥😰
Successfully running now in cinemas near you !!
---विज्ञापन---Produced by @Sudhans2017 @jayaram_gj @actor_Jayamravi #Nayanthara @thisisysr @ahmed_Filmmaker @rahulbose1 @eforeditor @jacki_art @Dophari @Synccinema @MangoPostIndia pic.twitter.com/rj1E3qGzba
— Passion Studios (@PassionStudios_) September 30, 2023
फिल्म की कहानी क्या?
फिल्म ‘इरावन’ में एक साइको किलर की कहानी दिखाई गई है, जो यंग लड़कियों को बेरहमी से मारता है। इस किरदार को ब्रह्मा (राहुल बोस) ने निभाया है। दूसरी तरफ जयम रवि ने फिल्म में सीधे-सादे पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है। वह हमेशा न्याय में विश्वास रखता है। जब उसे सीरियल किलर के बारे में पता चलता है तो वह उसे पकड़ने के मिशन में लग जाता है। पुलिस और सीरियल किलर के बीच की भागदौड़ इरावन की कहानी बनती है। क्लाइमेक्स सीन आपको झकझोर कर रख देगा जिसे दिमाग से निकालना थोड़ा मुश्किल होगा।
नेटफ्लिक्स पर है मौजूद
फिल्म ‘इरावन’ साल 28 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। हालांकि आप इस फिल्म को अब हिंदी भाषा में देख सकते हैं। जयम रवि और नयनतारा स्टारर यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। फिल्म का बजट कथित तौर पर 4.5 करोड़ था। इसका डायरेक्शन रामस रंगा ने किया है।