---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Perfect Game फेम डायरेक्टर का हुआ निधन, 56 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

फिल्म परफेक्ट गेम के डायरेक्टर पार्क ही-गॉन का निधन हो गया है। 56 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 30, 2025 17:36
Park Hee-Gon
Park Hee-Gon

कोरियन सिनेमा को एक बड़ा झटका लगा है। मशहूर निर्देशक पार्क ही-गॉन (Park Hee-Gon) का 56 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर से कोरियन फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। निर्देशक की मौत की पुष्टि 30 अप्रैल को हुई, हालांकि उनकी मृत्यु का कारण अब तक सामने नहीं आया है।

पार्क ही-गॉन की अंतिम यात्रा म्योंगजी हॉस्पिटल के फ्यूनरल हॉल, ग्योंगगी प्रांत के डियोयांग-गु, गोयांग सिटी में निकाली जाएगी। जैसे ही ये दुखद खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस और फिल्मी दुनिया के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी। किसी ने उन्हें ‘कोरियन सिनेमा का अनमोल रत्न’ बताया तो किसी ने लिखा कि उनके बिना फिल्म इंडस्ट्री में एक खालीपन सा आ गया है।

---विज्ञापन---

निर्देशक का शानदार फिल्मी सफर 

पार्क ही-गॉन ने अपने करियर की शुरुआत एक म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म लेखन में हाथ आजमाया और जल्द ही निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। उनकी पहली बड़ी सफलता थी इंसाडोंग स्कैंडल, जिसने उन्हें फिल्मी जगत में पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने परफेक्ट गेम जैसी शानदार फिल्म बनाई, जो दो दिग्गज बेसबॉल प्लेयर्स की प्रतिद्वंद्विता पर आधारित थी।

---विज्ञापन---

इतिहास और रोमांस को मिलाकर दर्शकों के दिलों तक पहुंचने वाले पार्क ही-गॉन ने 2018 में फेंगशुई नामक ऐतिहासिक ड्रामा बनाया और 2021 में कैटमैन नामक रोमांटिक कॉमेडी पेश की, जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया।

उनकी आखिरी फिल्म टारगेट साल 2023 में रिलीज हुई थी, जिसमें मुख्य भूमिका में शिन हे-सुन नजर आई थीं। फिल्म की कहानी एक महिला की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सेकंड हैंड ट्रेडिंग के जरिए एक खतरनाक अपराध का शिकार बनती है। ये फिल्म थ्रिलर और रियलिटी के मेल से दर्शकों को बांधे रखने में सफल रही।

फैंस ने दी श्रद्धांजलि

पार्क ही-गॉन की मौत की खबर आते ही ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, ‘हमने एक लीजेंड को खो दिया, पार्क ही-गॉन की फिल्में हमेशा याद रहेंगी।’ कई लोगों ने उनके निर्देशन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कोरियन सिनेमा को एक नई दिशा दी थी।

पार्क ही-गॉन की पढ़ाई क्यूंगवोन यूनिवर्सिटी से हुई थी, जहां उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में डिग्री हासिल की थी। कॉलेज के दिनों में उन्होंने एक विज्ञापन प्रतियोगिता में पुरस्कार जीता और वहीं से उनका झुकाव रचनात्मक दुनिया की ओर बढ़ा।

आज भले ही पार्क ही-गॉन हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी बनाई फिल्में और उनके निर्देशन की शैली हमेशा उन्हें यादगार बनाए रखेंगी। कोरियन फिल्म इंडस्ट्री ने न सिर्फ एक निर्देशक को खोया है, बल्कि एक विचारक, एक कहानीकार और एक सच्चे कलाकार को भी।

यह भी पढ़ें: Raid 2 ने एडवांस बुकिंग में दिखाया दम, रिलीज से पहले बटोर ली मोटी रकम

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 30, 2025 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें