इंडियन आइडल 12 के विजेता और मशहूर सिंगर पवनदीप राजन का एक भयानक सड़क हादसे में बुरा हाल हो गया है। उत्तराखंड से दिल्ली की ओर सफर कर रहे पवनदीप की कार रविवार देर रात अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में एक खड़े कैंटर से टकरा गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी एमजी हैक्टर गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पवनदीप समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ हादसा
घटना के समय कार में पवनदीप के साथ उनके दोस्त अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह मौजूद थे। बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ, जिसके चलते गाड़ी सीधे कैंटर में घुस गई। इस टक्कर में पवनदीप को हाथ, पैर और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है, साथ ही सिर में भी गहरी चोट आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
ड्राइवर ने पवनदीप के बारे में की बात
दैनिक भास्कर के मुताबिक एम्बुलेंस ड्राइवर नितिन पाल के मुताबिक, पवनदीप काफी दर्द में थे और बार-बार अपने परिवार के बारे में पूछ रहे थे। उन्होंने तुरंत अपने बड़े भाई का नंबर देकर कहा कि परिवार को खबर दी जाए। इस मुश्किल समय में भी पवनदीप की प्राथमिकता उनका परिवार ही रहा।
पहले उन्हें अमरोहा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मुरादाबाद और फिर डिडौली के प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट किया गया। बाद में नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में पवनदीप को ICU में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन आने वाले दिनों में उनकी सर्जरी की जाएगी।
पवनदीप के पिता ने नहीं किया केस
इस हादसे के बाद पवनदीप के पिता सुरेश राजन ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्हें किसी भी कानूनी कार्रवाई की जरूरत नहीं है। उन्होंने इस दुर्घटना को एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा बताया और कैंटर चालक पर कोई आरोप नहीं लगाया।
पवनदीप राजन के एक्सीडेंट की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस चिंतित नजर आए। उनके प्रशंसक लगातार उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। फोर्टिस अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सिंगर फिलहाल होश में हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।
कौन हैं पवनदीप राजन?
बता दें कि पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत जिले से हैं और उन्होंने अपनी गायकी से देशभर में नाम कमाया है। इंडियन आइडल जीतने के बाद वह युवाओं के बीच एक आइकन बन चुके हैं। उन्होंने देश के कई राज्यों और विदेशों में 1200 से ज्यादा म्यूजिकल शोज किए हैं। साथ ही वो उत्तराखंड सरकार के युवा ब्रांड एंबेसडर भी हैं। फिलहाल पूरा देश उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा है।
यह भी पढ़ें: उसे तब पछतावा होगा..’ Babil Khan के वीडियो पर विंदू दारा सिंह का आया रिएक्शन