इंडियन आइडल 12 के विनर और सिंगर पवनदीप राजन का सोमवार की तड़के भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया था। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें नोएडा रेफर कर दिया गया था। अब मंगलवार की सुबह सिंगर की टीम ने उनकी हेल्थ को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है। बयान में बताया गया है कि पवनदीप राजन को हादसे में कई चोटें आई हैं। उन्हें बड़े फ्रैक्चर हुए हैं। कुछ प्रमुख फ्रैक्चर का ऑपरेशन किया जा चुका है, जबकि आने वाले दिनों में अन्य का ऑपरेशन किया जाएगा। फिलहाल सिंगर ICU में एडमिट हैं।
टीम ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
सिंगर पवनदीप राजन के आधिकारिक इंस्टाग्राम की स्टोरी पर उनकी हेल्थ से जुड़ा अपडेट टीम की ओर से शेयर किया गया है। इस बयान की शुरुआत अभिवादन के साथ की गई है। पोस्ट में लिखा है, ‘जैसा कि आप जानते हैं कि पवनदीप राजन 5 मई की तड़के उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास एक दुखद सड़क एक्सीडेंट का शिकार हो गए, जब वह अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे।’
यह भी पढ़ें: मैं नर्वस हूं क्योंकि..’ Shahrukh Khan ने Met Gala 2025 में डेब्यू पर शेयर किया एक्सपीरियंस
6 घंटे तक हुआ सिंगर का ऑपरेशन
टीम ने आगे बताया, ‘हादसे के बाद उनका ऑपरेशन पास के एक माैजूदा अस्पताल में कराया गया लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली एनसीआर के एक अस्पताल में रेफर किया गया। पवनदीप को कई बड़े फ्रैक्चर और कुछ छोटी चोटें आई हैं। कल का दिन उनके और उनके फैंस के लिए मुश्किल था। पूरा दिन पवनदीप भयंकर दर्द और बेहोशी से जूझते रहे। जांच और निदान के बाद उन्हें करीब 7 बजे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। 6 घंटे के बाद उनके कुछ बड़े फ्रैक्चर का ऑपरेशन किया गया।’
3-4 दिनों में फिर होगा ऑपरेशन
टीम ने बयान में बताया है कि ‘पवनदीप राजन वर्तमान में निगरानी हेतु मेडिकल ICU में एडमिट हैं। 3 या 4 दिनों में आराम मिलने के बाद उनके अन्य फ्रैक्चर और चोटों के लिए फिर से ऑपरेशन किया जाएगा।’ बयान में आगे फैंस का आभार जताते हुए कहा गया है कि ‘ये उनके फैंस, फैमिली, दोस्तों और दुनियाभर के चाहने वालों की बिना शर्त और सपोर्ट का नतीजा है कि वह बिल्कुल ठीक हैं। पवनदीप को अपनी प्रेयर में रखने के लिए आप लोगों का दिल से धन्यवाद।’