Rise and Fall: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक धनश्री वर्मा की खूब चर्चा होती है. इन दिनों धनश्री वर्मा, अशनीर ग्रोवर के रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं. धनश्री वर्मा के अलावा शो में कई कंटेस्टेंट्स और भी हैं, जिसमें भोजपुरी पॉवरस्टार पवन सिंह भी शामिल हैं. हालांकि, पवन सिंह ने शो को अलविदा कह दिया है.
रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’
पवन सिंह ने रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का टाटा-बॉय-बॉय कर दिया है. इस बीच अब धनश्री वर्मा, पवन सिंह की वो विश को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, शो पवन सिंह के शो छोड़ने पर धनश्री वर्मा इमोशनल नजर आईं. सोशल मीडिया पर चहल की एक्स वाइफ का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
इमोशनल हुईं धनश्री वर्मा
जैसे ही पवन सिंह ने शो छोड़ा तो धनश्री वर्मा ने कहा कि वो उनका इच्छा को जरूर पूरा करेंगी. धनश्री वर्मा ने नयनदीप रक्षित, आकृति नेगी और अरबाज पटेल के सामने इमोशनल होते हुए कहा कि पवन जी अब मेरी तारीफ कौन करेगा? आपकी जो विश थी, मैं एक दिन जरूर साड़ी पहनूंगी. अब धनश्री का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
पवन सिंह ने की रिक्वेस्ट
गौरतलब है कि पवन सिंह ने शो में धनश्री वर्मा के साथ खूब फ्लर्ट किया है. सोशल मीडिया पर इसके भी तमाम वीडियोज मौजूद हैं. इतना ही नहीं बल्कि शो में पवन सिंह ने मेकर्स से धनश्री के लिए खास रिक्वेस्ट भी की थी. दरअसल, पवन सिंह ने चहल की एक्स वाइफ से कहा था कि वो एक बिंदी लगा लीजिए.
पवन सिंह ने छोड़ा शो
इसके बाद उन्होंने शो के मेकर्स से अपील की थी कि धनश्री के लिए लाल, पीला, मैरून और पिंक कलर की बिंदी अरेंज कर दें. साथ ही एक साड़ी के लिए भी कहा था. बता दें कि अब पवन सिंह शो में नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का वो सुपरस्टार, जिसने घर-घर जाकर बेचा डिटर्जेंट पाउडर, फिर ‘बैड मैन’ बन हुआ हिट, पहचाना क्या?