Rise and Fall, Pawan Singh, Neha Kakkar: टीवी से लेकर ओटीटी पर आने वाले रियलिटी शोज दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहे हैं. इन दिनों एमएक्स प्लेयर का पॉपुलर शो ‘राइज एंड फॉल’ दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. सोशल मीडिया से लेकर गॉसिप टाउन तक इस शो की खूब चर्चा हो रही है. इस बीच अब शो में पवन सिंह और नेहा कक्कड़ भी नजर आए. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों ही स्टार धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं.
‘राइज एंड फॉल’
सोशल मीडिया पर ‘राइज एंड फॉल’ से पवन सिंह और नेहा कक्कड़ का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि वो पवन सिंह अपना मोस्ट पॉपुलर गाना ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गा रहे हैं. उनके साथ ही नेहा कक्कड़ भी जमकर डांस कर रही हैं. वीडियो में नेहा और पवन सिंह के जबरदस्त ठुमके फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं और दोनों का ये वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. पवन और नेहा के इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
Pawan Singh & Neha Kakkar
— Marco🆇 (@deepu808080) October 17, 2025
Dancing to the Bhojpuri hit “Lollipop Lagelu”
Stage pe dhamaka, energy full on! 💃🕺#PawanSingh #NehaKakkar #akriti #LollipopLagelu #BhojpuriVibes pic.twitter.com/lyONDNwQhF
नेहा के किलर मूव्स ने जीता फैंस का दिल
नेहा कक्कड़ का इस तरह भोजपुरी गाने पर डांस करना उनके फैंस और चाहने वालों का दिल छू गया है. हर कोई सिंगर की जमकर तारीफ कर रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब नेहा ने अपने हॉट अंदाज से लोगों का दिल जीता है. नेहा अक्सर ही अपने किलर मूव्स से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. गौरतलब है कि ‘राइज एंड फॉल’ का ग्रैंड फिनाले आज यानी 17 अक्टूबर की रात को दिखाया जाने वाला है.
अर्जुन बिजलानी बने शो के विनर
ऐसे में शो से कई वीडियोज पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बता दें कि शो के विनर अर्जुन बिजलानी बन गए हैं. शो का फिनाले करीब है, तो जाहिर है कि पूरे टाइम सुर्खियों में रहने वाले शो के मेकर्स इसके फिनाले में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. शो के ग्रैंड फिनाले में सभी एक साथ नजर आने वाले हैं. देखने वाली बात होगी कि ये रात कितनी शानदार होने वाली है?
यह भी पढ़ें- ना कोई मूव्स, ना ही मटकाई कमर, अजय देवगन ने इन गानों में दिखाया उंगलियों का कमाल, हुक स्टेप हुआ हिट