Pati Patni Aur Panga: कलर्स के कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ को रिप्लेस कर ‘पति पत्नी और पंगा’ काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में 7 सेलिब्रिटी कपल अपने रिश्तों का रियलिटी चेक करते नजर आ रहे हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद के साथ एक मिस्ट्री वुमन दिखीं जिसने सारी लाइमलाइट लूट ली। यहां तक की स्वरा ने खुद रिवील किया वो रियल लाइफ में उनसे डर कर रहती हैं। चलिए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Sudesh Lehri के साथ 26 साल से है ये शख्स, उधार लेने वाला ही आज पाल रहा टोनी का परिवार
हाउस हेल्प का स्पेशल एपिसोड
दरअसल शो के हाल ही के एपिसोड में कपल्स के हाउस हेल्प को बुलाया गया। इन हाउस हेल्प ने कपल के अनोखे राज ऑडियंस के सामने खोले। वहीं जिसने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो थीं स्वरा भास्कर की हाउस हेल्प थीं। उनका नाम जयश्री है और स्वरा ने बताया कि वो उनके साथ फहाद के आने से भी पहले हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जयश्री एक बिंदास लड़की हैं जिनसे में सारी बातें शेयर करती हूं।
स्वरा संग जयश्री की दिखी खास बॉन्डिंग
स्वरा ने आगे बताया, ‘वो मुझे दीदी या मैडम नहीं बल्कि ‘भैंडी’ बुलाती हैं। अब मुझे नहीं पता की इसका मतलब क्या है लेकिन ये उनके मुंह से सुनने में अच्छा लगता है। एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा कि जयश्री मेरे बारे में वो बातें भी जानती हैं जो फहाद नहीं जानते। जयश्री को जब भी छुट्टी चाहिए होती है तो वो बिना किसी टेंशन के बिंदास छुट्टी लेती हैं।’
जयश्री ने ही दी थी शादी की परमिशन
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि मुझे फहाद से शादी करने से पहले जयश्री की परमिशन लेनी पड़ी थी। वहीं जब मुनव्वर फारूकी ने जयश्री से पूछा कि क्या उन्हें फहाद पसंद आए थे? इसका जवाब देते हुए जयश्री ने कहा कि हां मैंने ही दोनों के रिश्ते को अप्रूव किया था। जयश्री और स्वरा की ये बॉन्डिंग देख फैंस भी काफी एंटरटेन हुए। वहीं कपल्स ने भी जयश्री को एपिसोड की स्टार बता दिया।
यह भी पढ़ें: Pati Patni Aur Panga में झूठे बर्तन धोने को क्यों मजबूर हुए 4 कपल? मिलिंद का गजब का दिमाग