सोनी टीवी का पॉपुलर शो ‘सीआईडी’ अपने दूसरे सीजन के साथ दर्शकों को फिर से एंटरटेन कर रहा है। ये बात अलग है कि जब से मेकर्स ने एसीपी प्रद्युमन की मौत से जुड़ा पोस्ट शेयर किया और चर्चा हुई कि अब टीवी एक्टर पार्थ समथान इस किरदार को निभाएंगे तो फैंस को झटका लगा। उन्होंने पार्थ को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया और शिवाजी साटम जो दो दशक से एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभा रहे है, उन्हें शो में वापस लाने की मांग शुरू कर दी। अब फाइनली पार्थ समथान ने अपनी कास्टिंग पर हुई ट्रोलिंग को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
मैं शिवाजी सर का फैन रहा हूं
इंडिया फोरम के साथ बातचीत में पार्थ समथान ने कहा, ‘ईमानदारी से कहना चाहूंगा कि मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि ट्रोलिंग इतनी तेजी से होगी। मैं भी समझता हूं कि ये सब कहां से आ रहा है। मैं शिवाजी सर और मूल किरदारों का फैन रहा हूं। अगर मैं दर्शकों की जगह पर होता तो शायद किसी भी नए इंसान को इस तरह के किरदार में देखकर मैं भी ऐसा फील करता।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack के बीच यूट्यूब से हटे ‘अबीर गुलाल’ के गाने, रिलीज पर भी रोक!
मैं उनकी जगह लेने नहीं आया
पार्थ समथान ने आगे कहा, ‘मैंने सीआईडी में एक अलग उद्देश्य के साथ शामिल होने आया हूं। ये कहानी के जरिए से पता चल जाएगा। मेरा शो में किरदार अलग इंसान के रूप में सामने आएगा। अभी आयुष्मान का दूसरे अधिकारियों के साथ रिश्ता नहीं है। ये तनाव खत्म नहीं होगा।’ एक्टर ने आगे कहा कि ‘शो में एक लीजेंड का किरदार अपनाना कभी आसान नहीं होता है। मैं यहां उनकी जगह लेने नहीं आया हूं। मैं विरासत का सम्मान करते हुए कुछ नया लेकर आया हूं।’
नेटफ्लिक्स पर भी मौजूद
गौरतलब है कि सोनी टीवी का कल्ट शो बन चुका सीआईडी पिछले कई साल से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा था। 90 के दशक के लोगों का ये पसंदीदा शो बना रहा है। अब कई साल के बाद सीआईडी दूसरे सीजन के साथ टीवी पर लौट आया है। इस शो के एपिसोड सोनी लिव के अलावा नेटफ्लिक्स पर भी मौजूद हैं।