पॉपुलर शो सीआईडी (CID) में अभिनेता पार्थ समथान की एंट्री हो चुकी है। शो में पार्थ बतौर एसीपी आयुष्मान नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां शो में आने की खबरों से ही पार्थ को लेकर कहा जा रहा था कि दर्शक पार्थ को शो में नहीं देखना चाहते, तो वहीं, अब एसीपी आयुष्मान की एंट्री पर एक्टर को खूब प्यार मिल रहा है। हालांकि, शो में एंट्री करते ही एसीपी आयुष्मान ने कुछ ऐसा करना शुरू कर दिया है, जिससे सीआईडी की टीम टूटने का डर फैंस को लग रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर एसीपी आयुष्मान ऐसा क्या कर रहे हैं? आइए जानते हैं…
एसीपी आयुष्मान
दरअसल, सोनी टीवी ने अपने एक्स अकाउंट पर शो के लेटेस्ट एपिसोड से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एसीपी आयुष्मान की एंट्री हो चुकी है और वो टीम से कह रहे हैं कि मैं एक ही चीज से इम्प्रेस होता हूं और वो है रिजल्ट्स। इसके बाद दया कहते हैं कि आप फिक्र ना करें, कुछ ही दिनों में रिजल्ट आपके सामने होंगे।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
CID में आया नया मोड़
हालांकि, अगर आपने शो देखा है, तो आपको सब समझ में आ ही गया होगा, लेकिन अगर आपने शो नहीं देखा है, तो हम आपको बता देते हैं कि शो में एसीपी आयुष्मान, सीआईडी की टीम को किसी दूसरे केस को सॉल्व करने को कहते हैं। इसके बाद वो जब कार से ट्रैवल करते हुए ऑफिस जाते हैं, तो उन्हें किसी का फोन आता है। इस दौरान वो कहते हैं कि आस-पास कोई नहीं है, ब्यूरो जा रहा हूं।
क्या टूट जाएगी सीआईडी की टीम?
एसीपी आयुष्मान इस कॉल पर ही आगे कहते हैं कि हां, हां सब कुछ वैसे ही हो रहा है, जैसा हमने प्लान किया था। अभिजीत और दया, दोनों तड़प रहे हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनके साथ हो क्या रहा है और इसी का फायदा हमें उठाना है। परेशान मत हो, सब वैसे ही होगा, जैसा हमने प्लान किया था। मेरी सोच वहां शुरू होती है, जहां इनका दिमाग चलना बंद हो जाता है।
View this post on Instagram
आगे क्या होगा? देखना दिलचस्प
एसीपी आयुष्मान के इस बातचीत से लगता है कि वो शो में कुछ बड़ा करने आए हैं। उनकी एंट्री के तुरंत बाद इस तरह का रिएक्शन शो में नया मोड़ लाया है, साथ ही ये भी कि क्या उनकी इस प्लानिंग से सीआईडी की टीम टूट जाएगी? हालांकि, अब ये तो शो के आने वाले एपिसोड्स में ही पता लगेगा।
यह भी पढ़ें- ‘जा तुझे माफ किया…’, चहल संग डेटिंग रूमर्स के बीच RJ Mahvash ने ब्रेकअप को लेकर किया पोस्ट