---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

30 की उम्र में कोरियन सिंगर की मौत; दोस्तों संग चल रही थी शराब पार्टी, अचानक गिरी और तोड़ दिया दम

Singer Park Bo Ram Passes Away: फेमस कोरियन के-पॉप सिंगर पार्क बो राम की 30 साल की उम्र में मौत हो गई है। उनके निधन से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सिंगर की मौत कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 12, 2024 10:12
Korean Singer Park Bo Ram Passes Away

Korean Singer Park Bo Ram Passes Away: कोरियन इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है। मशहूर के-पॉप सिंगर पार्क बो राम (Park Bo Ram) ने 30 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिंगर की मौत की जानकारी उनकी एजेंसी, XANADU एंटरटेनमेंट की ओर से दी गई है। एजेंसी ने बयान जारी करते हुए बताया कि सिंगर पार्क बो राम की 11 अप्रैल की देर शाम अचानक मौत हो गई है। इस खबर के आते ही म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Namyangju Police Station released a report that said Bo Ram was drinking with friends when she died

---विज्ञापन---

मौत की वजह का खुलासा नहीं

बता दें कि सिंगर पार्क बो राम की मौत कैसे हुई इसकी वजह का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। नामयांगजू पुलिस स्टेशन ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया कि बो राम की जब मौत हुई तो वो दोस्तों के साथ शराब पी रहीं थी। फिलहाल पुलिस बो राम की मौत के कारणों की जांच कर रही है।

Bo Ram has been a prominent figure in K-pop for the past 10 years

---विज्ञापन---

एजेंसी ने की मौत की पुष्टि

उधर, सिंगर की मौत के बाद उनकी एजेंसी XANADU एंटरटेनमेंट ने एक बयान जारी करते शुक्रवार, 12 अप्रैल को कोरिया में उनकी मौत की पुष्टि की। बयान में लिखा, ‘पार्क बो राम 11 अप्रैल की देर शाम को अचानक हमें छोड़कर चली गईं। हमारा दिल बहुत परेशान है क्योंकि हम उनके फैंस को अचानक इस दुखद खबर से अवगत करा रहे हैं। सिंगर के परिवार के साथ बातचीत के बाद उनके अंतिम संस्कार की जानकारी शेयर की जाएगी।’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, के-पॉप सिंगर पार्क बो राम इस साल अपने नए गानों की रिलीज पर काम कर रहीं थी। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था। साल 2010 में वह सिंगिंग कम्पटीशन ‘सुपर स्टार के 2’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

First published on: Apr 12, 2024 10:12 AM

संबंधित खबरें