Parineeti Chopra Will Attend Sidharth Wedding: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी इन दिनों खूब चर्चाओं में है। इस खास दिन के लिए पूरा चोपड़ा परिवार एक जुट हो गया है। हालांकि अगर कोई अब तक किसी रस्म में नजर नहीं आया तो वो हैं प्रियंका की कजन सिस्टर परीणीति चोपड़ा। वो अब तक किसी भी रस्म में शामिल नहीं हुई हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का क्रिप्टिक पोस्ट भी अब सवाल खड़े कर रहा है कि क्या वाकई चोपड़ा बहनों में सबकुछ ठीक है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
---विज्ञापन---
परिणीति चोपड़ा का क्रिप्टिक पोस्ट
परिणीति चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘हम सच में उधार के समय पर हैं। ऐसे लोगों को चुनें जो आपको चुनें और बाकी सभी को चुनने दें।’ एक्ट्रेस का ये पोस्ट कई सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया। ऐसे समय पर जब एक तरफ पूरा चोपड़ा परिवार सिद्धार्थ की शादी के लिए एक साथ आया हुआ है, वहीं परिणीति का ये पोस्ट बहुत बड़े सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि अब जो जानकारी हमें मिल रही है, वो कुछ ही सच बयां कर रही है।
सिद्धार्थ की शादी में जाएंगी परिणीति-सूत्र
एचटी सिटी के सूत्रों के मुताबिक परिणीति चोपड़ा अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, जिसकी वजह से वो पहले के कुछ समारोहों में नहीं जा सकीं। हालांकि ये साफ किया गया है कि वो परिवार का अहम हिस्सा हैं और ऐसे बड़े परिवारिक इवेंट में वो कैसे शामिल नहीं हो सकतीं। उन्होंने बताया कि परिणीति 7 फरवरी को यानी कल सिद्धार्थ के शादी समारोह में शामिल होंगी। वहीं उनके पति राघव चड्ढा भी वहां मौजूद हो सकते हैं।
नीलम उपाध्याय से हो रही सिद्धार्थ की शादी
आपको बता दें प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा साउथ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सिद्धार्थ और नीलम की सगाई पिछले साल हुई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। अब जब शादी के मुख्य समारोह का समय आ गया है, प्रियंका चोपड़ा ने पहले ही मुंबई पहुंचकर शादी की सभी रस्मों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का चिराग जिसने साइड हीरो बनकर दी फ्लॉप फिल्में, फिर लीड बनते ही सबके छुड़ा दिए छक्के