Parineeti Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अक्सर ही अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेती हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस के पास 900 करोड़ी फिल्म ‘एनिमल’ थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को नहीं किया था। अब उन्होंने बताया कि उन्होंने इतनी बड़ी फिल्म को क्यों ठुकराया। आइए जानते हैं कि परी ने इस पर क्या कहा?
फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’
गौर करने वाली बात है कि कुछ दिनों पहले परिणीति चोपड़ा फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस खूब चर्चा में भी रही थीं। लोगों ने परी को लेकर तरह-तरह की बातें की। अब एक्ट्रेस, टीवी एंकर रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने क्यों फिल्म ‘एनिमल’ को नहीं किया था।
इसको करके कोई पछतावा नहीं- परी
परिणीति ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि शायद ऊपरवाला मेरे लिए कुछ अच्छा कर था। मैं वो फिल्म कर रही थी और सबकुछ हो ही गया था, लेकिन बिल्कुल सेम डेट पर मुझे ‘चमकीला’ का ऑफर आया। इस फिल्म में मुझे इतने गाने मिल रहे थे और इम्तियाज अली (ड्रीम डायरेक्टर) और इसमें मुझे बहुत कुछ करने को मिल रहा था। इस फिल्म से मुझे बहुत कुछ मिला है, तो मुझे इसको करके कोई पछतावा नहीं है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
राघव ने क्या कहा?
इसके बाद राघव से पूछा गया कि परी ने इस फिल्म को करके सही किया या गलत किया, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं दिल से बता रहा हूं कि अगर इन्होंने वो फिल्म साइन नहीं की होती, तो शायद हम मिले नहीं होते और हमने पंजाब मैं समय नहीं बिताया होता। राघव ने कहा कि ‘चमकीला’ की सारी शूटिंग पंजाब के गांव में हुई है और वहां पर हम मिलते थे और घूमते थे।
24 सितंबर को हुई थी शादी
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी साल 2023 में 24 सितंबर को हुई थी। कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थीं। लोगों ने इन फोटोज और वीडियो पर खूब प्यार लुटाया था। वहीं, अब भी दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है और कपल की न्यू फोटोज का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है।
यह भी पढ़ें- कैसे हुई एक ‘आम’ इंसान की इतनी ग्रैंड वेडिंग? Parineeti Chopra-Raghav Chadha की शादी पर उठे सवालों का मिला जवाब