Actress Becomes Mother: बॉलीवुड के लिए साल 2025 खुशियों से भरा हुआ है. 2025 में कई एक्ट्रेसेस मां बनी हैं. आज 19 अक्टूबर को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं. कपल के घर बेटे की किलकारी गूंजी हैं. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं, जिनके घर 2025 में बच्चे की किलकारी गूंजी हैं. आइए जानते हैं कि कौन-कौन एक्ट्रेसेस इस साल मां बनी हैं? और कौन जल्द ही खुशखबरी सुना सकती हैं?
ये हसीनाएं 2025 में बनीं मां
मालविका राज
साल 2025 में ‘कभी खुशी कभी गम’ एक्ट्रेस मालविका राज ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है. अगस्त में एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया. इसकी जानकारी मालविका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी थी. मालविका ने इंस्टा पर क्यूट-सी पोस्ट शेयर की थी.
कियारा आडवाणी
हिंदी सिनेमा के पॉपुलर कपल में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने भी इसी साल अपने बच्चे का वेलकम किया है. कियारा ने कुछ ही दिनों पहले अपनी बेटी को जन्म दिया है. 16 जुलाई को कियारा और सिड ने अपनी बेटी के जन्म की खुशखबरी शेयर की थी.
परिणीति चोपड़ा
आज 19 अक्टूबर को परीणीति चोपड़ा ने भी अपने बेटे को जन्म दिया है. परी और राघव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी है. हर कोई कपल को उनके बेटे के जन्म की बधाई दे रहा है. दिवाली के खास मौके पर परी ने अपने बेटे को जन्म दिया है.
कैटरीना कैफ-पत्रलेखा भी जल्द सुनाएंगी खुशखबरी
इसके अलावा बॉलीवुड में खुशियों का सिलसिला यही खत्म नहीं होगा. विक्की कौशल की वाइफ कैटरीना कैफ भी जल्द ही अपने बच्चे को जन्म देंगी. कुछ ही दिन पहले विक्की और कैटरीना ने फैंस के साथ पहली प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थी. इसके अलावा राजकुमार राव की वाइफ पत्रलेखा भी अपने बच्चे को जल्द ही जन्म देंगी. पत्रलेखा भी जल्द ही मां बनने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- Alia-Kareena ने लगाए चार चांद, कपूर परिवार की दिवाली पार्टी में धमाका