---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Parineeti Chopra ने Raghav Chadha से फर्स्ट मीटिंग के बाद क्या किया था पहला काम? Kapil के शो में बताया

Parineeti Chopra And Raghav Chadha: कॉमेडियन कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अगले हफ्ते परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा नजर आएंगे। इस दौरान दोनों ने अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए दिलचस्प खुलासा किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Jyoti Singh Updated: Jul 27, 2025 10:06
Parineeti Chopra And Raghav Chadha
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा। Photo Credit- Social Media

Parineeti Chopra And Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ वक्त से फिल्मों से दूर चल रही हैं। आखिरी बार उन्हें दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में देखा गया था जो पिछले साल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। अब परिणीति पति राघव चड्ढा के साथ कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आने वाली हैं। शो का प्रोमो वीडियो सामने आ गया है जिसमें पहली बार ये कपल एक साथ कपिल के शो में नजर आने वाला है। इस दौरान परिणीति ने खुलासा किया कि जब वह राघव से पहली बार मिली थीं तो उसके तुरंत बाद उन्होंने क्या कहा था?

कपिल के शो में साथ पहुंचे राघव-परिणीति

द ग्रेट इंडियन कपिल के अगले एपिसोड में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं। शो का लेटेस्ट एपिसोड खत्म होने के साथ ही मेकर्स ने अगले हफ्ते आने वाले एपिसोड की झलक भी दिखाई थी। इस दौरान राघव नंगे पैर कपिल के शो में पहुंचते हैं। तभी कपिल उनसे मजाकिया अंदाज में पूछते हैं कि ‘क्या आपने मन्नत मांगी थी कि परिणीति से शादी हो जाएगी तो आप नंगे पैर आओगे?’ इस पर राघव कहते हैं कि ‘वह बैक सेट बैठे थे और तभी कोई उनके जूते चुराकर ले गया।

---विज्ञापन---

परिणीति ने सबसे पहले किया ये काम

कपिल शर्मा बातचीत के दौरान परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा से पूछते हैं कि आप दोनों की पहली मुलाकात कहां हुई थी? इस पर दोनों लंदन का नाम लेते हैं। तभी राघव खुलासा करते हैं कि जब परिणीति उनसे पहली बार मिली थीं। तब एक्ट्रेस ने घर जाकर सबसे पहले लैपटॉप खोला था और राघव की लंबाई चेक की थी। इसके बाद वह कहते हैं कि ‘अरे मैं लंबा तो हूं।’ ये सुनकर सब हंसने लगते हैं।

यह भी पढ़ें: Salman Khan हर काम शुरू करने से पहले किसकी लेते हैं सलाह? ‘भाईजान’ ने खोला पर्सनल सीक्रेट

2023 में कपल ने की थी शादी

गौरतलब है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सितंबर, साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी जिसमें सिर्फ फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे।

First published on: Jul 27, 2025 10:06 AM

संबंधित खबरें