---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Paresh Rawal Birthday: आज है हेरा फेरी के बाबूराव का जन्मदिन, जानें कैसे तय किया बैंक की नौकरी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर

Paresh Rawal Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) जो भी किरदार निभाते हैं वो उसमें जान डाल देते हैं। वो इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं जो हर किरदार में फिट बैठते हैं फिर चाहे वो हिरोइन को खूसट बाप का रोल हो या फिर किसी कॉमेडियन का। आज परेश रावल अपना 68वां […]

Author Edited By : Hema Sharma Updated: May 30, 2023 13:19
Paresh Rawal Birthday, Paresh Rawal, Actor Paresh Rawal, Paresh Rawal Life

Paresh Rawal Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) जो भी किरदार निभाते हैं वो उसमें जान डाल देते हैं। वो इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं जो हर किरदार में फिट बैठते हैं फिर चाहे वो हिरोइन को खूसट बाप का रोल हो या फिर किसी कॉमेडियन का। आज परेश रावल अपना 68वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। उनका जन्म 30 मई 1955 को मुंबई में एक गुजराती परिवार में हुआ था। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

बचपन से ही एक्टिंग का था शौक Paresh Rawal Birthday

परेश रावल उन एक्टर्स में से एक हैं जो विवादों से दूर रहना पसंद करते हैं। वो इंडस्ट्री के उन उम्दा कलाकारों में से एक हैं जिनकी फैन फॉलोइंग न केवल इंडिया में बल्कि इंडिया के बाहर भी है। आपको बता दें कि परेश को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। बहुत कम लोगों को इस बात का पता होगा की उनके चहेते एक्टर इंडस्ट्री में आने से पहले एनएम कॉलेज के अलावा भाईदास ऑडिटोरियम में रेगुलर परफॉर्मर थे।

---विज्ञापन---

बैंक में कर चुके हैं नौकरी

इस बात का पता बहुत कम लोगों को होगा या यूं कहें कि कुछ खास लोगों को ही पता होगा कि परेश रावल इंडस्ट्री में आने से पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा में भी नौकरी कर चुके हैं। लेकिन एक्टिंग में रूचि होने के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी और फिर एक्टिंग को ही अपना करियर बना लिया।

बॉस की बेटी को दे चुके थे दिल

एक्टर की रियल लाइफ की बात करें तो वो भी किसी फिल्म से कम नहीं है। आपको पता हो कि परेश रावल की पत्नी स्वरूपा संपत उनके बॉस की बेटी थीं।इस बात का खुलासा खुद परेश रावल ने किया था कि, जब उन्होंने पहली बार स्वरूप को देखा तो अपना दिल दे बैठे थे। तभी से उन्होंने ठान लिया था कि अगर शादी करनी है तो स्वरूप से ही करनी है।

---विज्ञापन---

हालांकि मन में एक डर ये भी था कि वो बॉस की बेटी और मिस इंडिया भी। अपनी शादी को लेकर परेश ने कहा था, ‘उन दिनों मेरे दोस्त महेंद्र जोशी मेरे साथ थे, जब मैंने उन्हें स्वरूप के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि तुम्हें पता है तू जिस कंपनी में काम कर रहा है, ये उस बॉस की बेटी है।’ लेकिन वो कहते हैं न कि प्यार की कोई हद नहीं होती। ऐसा ही कुछ परेश ने भी कर दिखाया और साल 1987 में स्वरूपा से शादी कर ली अब इनके दो बच्चे हैं।

First published on: May 30, 2023 07:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.