Pankaj Dheer Death: पंकज धीर का निधन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है. उन्हें बी आर चोपड़ा के ‘महाभारत’ में कर्ण के रोल से पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. उनके निधन की वजह को लेकर बताया कि उनकी मौत कैंसर की वजह से हुई है. हालांकि, कुछ समय पहले ही चर्चा रही थी कि वह कैंसर से ठीक हो चुके हैं लेकिन, बाद में फिर से उनके इस गंभीर बीमारी के चपेट में आने की खबर आई थी. इसी बीच अब पंकज के बेटे निकितिन धीर की इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें वो मूव ऑन की बात कर रहे हैं साथ ही उनकी पोस्ट से लोगों को लग रहा है कि उन्हें पहले ही पिता की मौत का अंदेशा हो गया था.
पंकज धीर के निधन के बाद उनके बेटे निकितिन धीर की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘जो आने वाला है, उसे आने दो. जो रहने वाला है उसे रहने दो. जो भी जाने वाला है उसे जाने दो.’ इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा, ‘एक शिव भक्त होने के नाते शिवर प्रणाम बोलो और मूव ऑन करो. वह सबका ध्यान रखेंगे.’ ये पोस्ट यहीं खत्म नहीं होती है. इसके आखिरी में लिखा गया है कि ऐसा करना काफी मुश्किल होता है.
यह भी पढ़ें: ‘निकलो यहां से…’, ‘महाभारत’ में कर्ण नहीं अर्जुन बनने वाले थे पंकज धीर, फिर एक वजह से पलट गया था सारा खेल
पंकज धीर के निधन के बाद अब निकितिन की ये पोस्ट चर्चा में आ गई है. हालांकि, ये साफ नहीं है कि उन्हें पिता को लेकर पहले से ही चीजें साफ हो गई थीं. लेकिन लोग पंकज धीर के निधन से निकितिन की पोस्ट को जोड़ रहे हैं.

पंकज धीर के परिवार में कौन-कौन?
इसके अलावा अगर पंकज धीर के परिवार के बारे में बात की जाए तो वह अपने पीछे पूरी सिनेमाई विरासत छोड़ गए हैं. अब उनकी लिगेसी बेटे निकितिन पर है. पंकज अपने पीछे परिवार में पत्नी अनीता, बेटे निकितिन, बहू क्रतिका सेंगर और पोती को छोड़ गए हैं.
यह भी पढ़ें: पंकज धीर का निधन, फैंस की आंखें नम; जानें कब और कहां होगा अंतिम संस्कार
वहीं, पंकज धीर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी दूरदर्शन के शो ‘महाभारत’ से मिली थी. एक्टर ने 2016 में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए ‘महाभारत’ की शूटिंग से जुड़ी जानकारी शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि उस समय कोई वैनिटी वैन नहीं होती थी और ना ही कोई मेकअप रूम. एक्टर ने बताया था कि वह लोग टेंट में रहते थे. 40 लोगों के लिए एक ही टॉयलेट होता था. उस समय चीजें काफी अनकंफर्टेबल रहती थीं.
यह भी पढ़ें: ‘वो चले गए…’, पंकज धीर के निधन पर भावुक हुए ‘महाभारत’ के अर्जुन, सदमे में दोस्त फिरोज










