---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pankaj Dheer Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए पंकज धीर, कुशाल टंडन ने दिया अर्थी को कंधा, सलमान खान समेत इन सेलेब्स ने भी अंतिम विदाई

Pankaj Dheer Last Rites: पंकज धीर ने 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसे में उनकी अंतिम यात्रा में बॉलीवुड सितारे पहुंच चुके हैं. इस यात्रा में सलमान खान जैसे सितारे पहुंचे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 15, 2025 19:02
Pankaj Dheer, Pankaj Dheer Last Rites, Pankaj Dheer Funeral
Pankaj Dheer Funeral: पंकज धीर की अंतिम यात्रा. (photo- Instant Bollywood)

Pankaj Dheer Funeral: बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर पंकज धीर का निधन सिनेमा जगत को बड़ी क्षति से कम नहीं है. 15 अक्टूबर, 2025 को वह कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए. उनके निधन से बी-टाउन में मातम छा गया है. उनका अंतिम संस्कार पवन हंस में किया गया. वह पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. ऐसे में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. 68 साल के पंकज की अंतिम यात्रा में सलमान खान, मुकेश ऋषि, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कुशाल टंडन जैसे सितारे पहुंचे. इस दौरान कुशाल ने निकितिन के साथ दिग्गज अभिनेता की अर्थी को कंधा भी दिया.

कुशाल टंडन ने दिया कंधा

पंकज धीर की अंतिम यात्रा से सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड पर दिवंगत एक्टर की अंतिम यात्रा के दौरान की फोटोज शेयर की गई हैं, जिसमें निकितिन धीर को पिता की अर्थी को कंधा देते हुए देखा जा सकता है. एक बेटे के लिए पिता को खोने का दर्द बयां नहीं किया जा सकता है. इस दौरान एक्टर कुशाल टंडन ने लोगों का ध्यान खींच लिया. उन्होंने दिग्गज अभिनेता की अर्थी को निकितिन के साथ कंधा दिया. वो सबसे आगे खड़े दिखे.

यह भी पढ़ें: ‘जाने वाले को जाने दो…’, पंकज धीर के निधन से पहले बेटे निकितिन ने लिखी थी ऐसी पोस्ट, हो रही वायरल

सलमान खान ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

इसके साथ ही पंकज धीर को अंतिम विदाई देने के लिए सलमान खान भी पहुंचे. इस दौरान वह मुकेश ऋषि के साथ दिखे. उन्होंने नम आंखों से पंकज धीर को अंतिम विदाई दी. एक्टर के जाने का गम सलमान की आंखों में साफ तौर से देखने के लिए मिला. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज और वीडियो में उनके दर्द को साफ तौर से देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ‘वो चले गए…’, पंकज धीर के निधन पर भावुक हुए ‘महाभारत’ के अर्जुन, सदमे में दोस्त फिरोज

निकितिन धीर का भी छलका दर्द

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में निकितिन धीर को भी देखा गया. वह पिता की अर्थी को कंधा देने के साथ ही उनके पास बैठे भी दिखे. उनकी मार्मिक और दिल को सहमा देने वाली तस्वीरें सामने आई है, जिसे देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएगी. एक पिता को खोना बेटे के लिए बड़ा दुख होता है. वो दर्द निकितिन के चेहरे पर साफ तौर से देखा जा सकता है.

सलमान खान के गले लगे निकितिन धीर

दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे फिरोज खान

पंकज धीर को अंतिम विदाई देने के लिए ‘महाभारत’ के अर्जुन फिरोज खान भी पहुंच चुके हैं. वह सलमान खान के साथ दिखे. उन्होंने अभिनेता की मौत की पुष्टि सबसे पहले की थी और दोस्त के जाने का गम बयां किया था.

इन सेलेब्स ने भी दी अंतिम विदाई

पंकज धीर को अंतिम विदाई देने के लिए कई सेलेब्स पहुंचे हैं. इस बीच मीका सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा और मुकेश ऋषि जैसे कई सितारों को देखा गया.

यह भी पढ़ें: ‘निकलो यहां से…’, मूंछों की वजह से अर्जुन नहीं बन पाए थे ‘महाभारत’ फेम पंकज धीर, बीआर चोपड़ा भी हो गए थे नाराज

First published on: Oct 15, 2025 06:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.