---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pankaj Dheer Family: अपने पीछे छोड़ गए सिनेमाई विरासत, परिवार में पत्नी-बेटा और कौन?

Pankaj Dheer Family: टीवी से फिल्मों तक का सफर तय कर चुके पंकज धीर 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. वह कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए. ऐसे में आपको बता रहे हैं कि वह अपने पीछे इस विरासत के साथ किसे छोड़ गए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 16, 2025 11:25
Pankaj Dheer, Pankaj Dheer Death, Pankaj Dheer Family
Pankaj Dheer Family: पंकज धीर का परिवार.

Pankaj Dheer Family: बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका से घर-घर में पॉपुलर हुए एक्टर पंकज धीर आज इस दुनिया में नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. उनकी मौत से इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. वह कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए हैं. 15 अक्टूबर, 2025 को निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें बॉलीवुड सितारों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मुकेश ऋषि जैसे सितारे पहुंचे. ऐसे में आपको पंकज धीर के परिवार के बारे में बता रहे हैं कि वह अपनी सिनेमाई विरासत के साथ अपने पीछे और किसे छोड़ गए हैं. चलिए बताते हैं.

पंकज धीर के निधन के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हो गया. उनके अंतिम संस्कार में सलमान खान तक की आंखें नम दिखीं. ऐसे में पंकज अपने पीछे सिनेमाई विरासत तो बेटे के लिए छोड़ गए. लेकिन, परिवार में और कौन-कौन है वो भी बताते हैं. उनकी पत्नी अनीता धीर हैं, ये पल उनके लिए बेहद ही असहनीय है. पंकज के साथ उनकी शादी 19 अक्टूबर, 1976 को हुई थी.

यह भी पढ़ें: ‘जाने वाले को जाने दो…’, पंकज धीर के निधन से पहले बेटे निकितिन ने लिखी थी ऐसी पोस्ट, हो रही वायरल

पत्नी कॉस्ट्यूम डिजाइनर तो बेटा एक्टर

बता दें कि अनीता धीर भी दिवंगत पति के जैसे ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. वह बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर जानी जाती हैं. इस शादी से उनके दो बच्चे बेटा निकितिन धीर और बेटी नितिका शाह हैं. निकितिन पिता के जैसे ही फिल्मों में काम कर रहे हैं. उन्हें नेगेटिव रोल में काफी पसंद किया जाता है. उनकी हालिया रिलीज ‘हाउसफुल 5’ थी. निकितिन को पॉपुलैरिटी फिल्म ‘चैन्नई एक्सप्रेस’ से मिली थी. इसमें वह थंगबली के रोल में थे. अच्छी कद-काठी और शानदार बॉडी बिल्डिंग की वजह से उनका किरदार इसमें काफी हिट रहा था.

पंकज धीर फैमिली

खुद से चुनी थी एक्ट्रेस बहू

इसके साथ ही पंकज धीर के परिवार में उनकी बहू और पोती भी हैं. बताया जाता है कि पंकज ने खुद बेटे के लिए जीवनसाथी के तौर पर एक्ट्रेस बहू को चुना था. निकितिन पिता के जैसे ही फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं और खूब नाम भी कमाया है. ऐसे में कहा जाता है कि पंकज ने खुद बेटे निकितिन को एक्ट्रेस कृतिका से मिलवाया था.

यह भी पढ़ें: ‘निकलो यहां से…’, मूंछों की वजह से अर्जुन नहीं बन पाए थे ‘महाभारत’ फेम पंकज धीर, बीआर चोपड़ा भी हो गए थे नाराज

ये किस्सा कुछ इस तरह है कि साल 2014 में पंकज अपने डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म पर काम कर रहे थे. इस फिल्म के लिए कृतिका सेंगर ऑडिशन देने के लिए पहुंची थीं. पंकज ने उन्हें अपनी फिल्म में लीड रोल के लिए चुना था. कहा जाता है कि एक्टर और डायरेक्टर ने खुद कृतिका को अपने बेटे के लिए पसंद किया था. निकितिन ने पत्नी को लेकर एक बार इंटरव्यू में बताया भी था कि वो एक पारिवारिक लड़की हैं. उनमें वो सब कुछ है, जो वो अपनी लाइफ पार्टनर में चाहते थे.

निकितिन-कृतिका की बेटी देविका भी हैं

गौरतलब है कि कृतिका कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. वह ‘झांसी की रानी’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. वहीं निकितिन टीवी, फिल्म और ओटीटी पर अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से धाक जमा चुके हैं. वह ‘रक्तांचल’, ‘नागार्जुन: एक योद्धा’, ‘इश्कबाज’ और ‘नागिन 3’ का हिस्सा रह चुके हैं. निकितिन और कृतिका की एक बेटी देविका भी हैं.

यह भी पढ़ें: Pankaj Dheer ने बेटे निकितिन के लिए खुद पसंद की थी बहू, फिर बन गई ‘थंगबली’ और ‘झांसी की रानी’ की जोड़ी

First published on: Oct 16, 2025 11:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.