Pankaj Dheer: ‘महाभारत’ फेम पंकज धीर के निधन से टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. कैंसर से जूझते हुए पंकज धीर का 68 की उम्र में निधन हो गया. वहीं महाभारत फेम एक्टर के बेटे निकितिन धीर ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी पंकज धीर को अंतिम विदाई देने पहुंचे. पंकज के जाने के बाद अब उनकी फैमिली में बेटा निकितिन धीर, बहू कृतिका सेंगर, पोती देविका धीर और पत्नी अनीता धीर रह गए हैं. चेन्नई एक्सप्रेस से फेमस हुए निकितिन धीर और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कृतिका सेंगर की लव स्टोरी की नींव पंकज धीर ने ही रखी थी. चलिए कृतिका और निकितिन की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं.
पंकज धीर ने पहली नजर में चुनी थी बहू
पंकज धीर ने अपने घर की बहू को खुद पसंद किया था. बेटे निकितिन धीर के लिए पंकज धीर एक अच्छी लड़की की तलाश में थे. एक समय जब वो किसी फिल्म के लिए ऑडिशन ले रहे थे तो उनकी मुलाकात टीवी की ‘झांसी की रानी’ कृतिका सेंगर से हुई. कृतिका की सादगी और ईमानदारी ने पंकज धीर का दिल जीत लिया और उन्होंने पहली मुलाकात में ही फैसला कर लिया कि कृतिका ही उनके घर की बहू बनेगी. इसके बाद कृतिका को पंकज ने अपनी फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए चुन लिया था और साथ ही उनसे पूछा कि क्या तुम मेरे बेटे निकितिन से शादी करोगी.
निकितिन और कृतिका की बॉन्डिंग
कृतिका से बातचीत करने के बाद पंकज कृतिका के घर रिश्ता लेकर चले गए थे. इस दौरान माता-पिता की मौजूदगी में कृतिका और निकितिन पहली बार मिले. लेकिन जल्दबाजी ना करते हुए कृतिका ने निकितिन के बारे में जानने के लिए समय मांगा. इसके बाद दोनों की मुलाकात होती रही और दोनों को एक-दूसरे की कंपनी भी पसंद आने लगी. कृतिका ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि निकितिन और पंकज से उनकी बॉन्डिंग शादी से पहले ही काफी अच्छी हो गई थी.
यह भी पढ़ें: ‘निकलो यहां से…’, मूंछों की वजह से अर्जुन नहीं बन पाए थे ‘महाभारत’ फेम पंकज धीर, बीआर चोपड़ा भी हो गए थे नाराज
पंकज धीर का फैसला रहा सफल
कृतिका और निकितिन की मजबूत बॉन्डिंग के बाद दोनों साल 2014 में शादी के बंधन में बंध गए. पंकज धीर का ये फैसला काफी सफल साबित हुआ. आज 11 साल बाद भी निकितिन और कृतिका का रिश्ता उतना ही गहरा है जितना पहले था. अब दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम देविका धीर है. पंकज धीर कृतिका को बहू नहीं बल्कि एक बेटी की तरह मानते थे. दोनों के बीच पिता-बेटी जैसा रिश्ता था. बता दें कृतिका ने टीवी सीरियल ‘एक वीर स्त्री की कहानी- झांसी की रानी’ में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था, जिसके बाद उन्हें ‘झांसी की रानी’ के नाम से पहचान मिली. वहीं दूसरी ओर निकितिन धीर ने शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस में विलेन ‘थंगबली’ का किरदार निभाया था. इस किरदार ने निकितिन को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई थी.