---विज्ञापन---

खत्म हुआ इंतजार… फिर लगी Panchayat, बोर नहीं करेगी फुलेरा गांव की कहानी

Panchayat 3: इंतजार खत्म हो गया है और एक बार फिर से फुलेरा गांव के लोग आ गए हैं लोगों का मनोरंजन करने के लिए। सीरीज के तीसरे सीजन में क्या खास होने वाला है, अब भई इसके लिए तो आपको सीरीज को देखना बनता है ना?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 28, 2024 07:49
Share :
Panchayat 4 Update.
Panchayat 4 Update.

Panchayat 3: …. और फिर से पंचायत लग गई। जी हां, जिस पल का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, वो आ गया है। लोगों की पसंदीदा सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन आ गया है। अब भई जब लोगों को ये सीरीज इतनी पसंद आई तो इसका तीसरा सीजन आना तो बनता था। फुलेरा गांव की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है और तीसरे सीजन में भी कुछ तो खास होने वाला है। तो फिर देर किस बात की है आइए आपको बताते हैं कि सीरीज की कहानी क्या है? इसे कहां देखा जा सकता है? सीरीज के कितने एपिसोड हैं और इसका रिव्यू कैसा है? आइए जानते हैं…

क्या है कहानी?

फुलेरा गांव की पहले की कहानी तो सबने सुनी और देखी है। तो आपको क्या लगता है कि इस बार कुछ बदला होगा? अरे नहीं भाई, कुछ नहीं बदला और कहानी इस बार भी फुलेरा गावं की ही है। सचिव जी का ट्रांसफर रुकवा दिया गया है। इसके साथ ही फुलेरा पूर्व और पश्चिम को ग्राम आवास योजना के तहत मिलने वाले घरों पर विवाद जारी है। इस बार भी विधायक और गांववालों के बीच टक्कर होगी और सबसे गजब की बात ये कि सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी आगे बढ़ती है। अरे भाई जब दोनों के बीच इतना कुछ चल रहा है, तो भला कैसे लव स्टोरी आगे नहीं बढ़ेगी। इसके अलावा प्रह्लाद भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ते हैं। हालांकि इसके अलावा भी बहुत कुछ ऐसा है, जो आपको बोर नहीं करेगा।

---विज्ञापन---

कितने एपिसोड और कहां देखें?

‘पंचायत’ का तीसरा सीजन आ चुका है और इस सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। बता दें कि इस बार इस कहानी को 8 एपिसोड में दिखाया गया है, जो करीब 35 से 40 मिनट के हैं। सीरीज का तीसरा सीजन शानदार है और इसे देखना तो बनता है।

---विज्ञापन---

कैसी है सीरीज और इसके रिव्यू?

अब भई जब सीरीज के दो सीजन लोगों को इतने पसंद आए कि तीसरा सीजन भी बनना पड़ा, तो भला ये बेकार कैसे हो सकता है। जी हां, सीरीज की कहानी को देखकर आपको लगेगा कि आप भी किसी गांव में रहते तो कैसा होता। जैसे सीरीज के पहले दोनों सीजन ने दर्शकों का दिल जीता है। इस बार भी ये सीरीज ऐसा ही कुछ करने वाली है, तो फिर इंतजार किस बात का है, जाइए और देखिए ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन।

यह भी पढ़ें- धोखेबाज पति के लिए कम नहीं हुआ Daljeet Kaur का प्यार, एक तरफ नफरत तो दूसरी तरफ…

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: May 28, 2024 07:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें