वेब सीरीज पंचायत में ‘सचिव जी’ का किरदार निभाकर करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया असल जिंदगी में भी किसी स्टार से कम नहीं हैं। उनकी एक्टिंग की जितनी तारीफ होती है, उतनी ही चर्चा है उनकी रियल लाइफ स्टाइल की भी। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी खास बातें, उनकी नेटवर्थ के बारे में आपको बताते हैं।
इंजीनियरिंग से एक्टिंग तक का सफर
आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई करने के बाद जितेंद्र ने एक्टिंग को करियर बनाया। पढ़ाई के दौरान ही थिएटर से उनका नाता जुड़ा और यहीं से शुरू हुआ उनका फिल्मी सफर। जितेंद्र की किस्मत उस वक्त बदली जब उनकी मुलाकात हुई टीवीएफ के क्रिएटिव डायरेक्टर विश्वपति सरकार से। यहीं से उन्होंने टीवीएफ के पिचर्स, परमानेंट रूममेट्स जैसे हिट शोज में काम किया।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
‘कोटा फैक्ट्री’ ने बना दिया स्टार
कोटा फैक्ट्री में ‘जीतू भैया’ का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बना ली। इस रोल के बाद वो युवाओं के आइकॉन बन गए। पंचायत में ‘सचिव जी’ का किरदार उन्हें एक बार फिर स्टारडम की ऊंचाई पर ले गया। उनकी सादगी और दमदार एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जितेंद्र एक एपिसोड के लिए 70 से 80 हजार रुपए चार्ज करते हैं। इसका मतलब है कि हर सीजन से उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है।
कुल नेट वर्थ 7 करोड़ रुपए के करीब
एक्टर की कुल संपत्ति करीब 7 करोड़ रुपए बताई जाती है। इसमें उनकी एक्टिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से होने वाली कमाई शामिल है। मुंबई जैसे शहर में उनका खुद का एक शानदार फ्लैट है, जिसकी इंटीरियर डिजाइनिंग और लोकेशन उन्हें एक स्टेटस सिंबल की तरह स्थापित करती है।
जितेंद्र के पास कारों का एक जबरदस्त कलेक्शन है। उनके पास Mercedes-Benz GLS 350D, Mercedes-Benz E-Class, Toyota Fortuner और Mini Countryman जैसी महंगी गाड़ियां हैं।
ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है एक्स्ट्रा कमाई
एक्टर जितेंद्र ओसवाल बुक्स जैसे ब्रांड्स के लिए ऐड करते हैं जिससे उनकी इनकम में इजाफा होता है। सोशल मीडिया पर भी उनकी फॉलोइंग कमाल की है। फैंस को जिसका बेसब्री से इंतजार है, वो है पंचायत का अगला सीजन। जल्द ही इसका चौथा पार्ट रिलीज होने वाला है, जिसमें जीतू भैया फिर एक बार दर्शकों को हंसाते और रुलाते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: बुक माय शो से हटाए जाने पर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने निकाली भड़ास, लिख डाला ओपन लेटर