---विज्ञापन---

जब मां की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर Palak Tiwari को लगा था जोर का झटका, जानें क्या कहा था?

Palak Tiwari: हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से पलक तिवारी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म में पलक को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग उनके अभिनय की भी तारीफ कर रहे हैं। पलक तिवारी की मां ने जब उन्हें बताया […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 4, 2023 12:27
Share :
Palak tiwari and shweta tiwari
Palak tiwari and shweta tiwari

Palak Tiwari: हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से पलक तिवारी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है।

इस फिल्म में पलक को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग उनके अभिनय की भी तारीफ कर रहे हैं। पलक तिवारी की मां ने जब उन्हें बताया था कि उनके घर अब दूसरा बच्चा आने वाला है। इस पर एक्ट्रेस ने अपने रिएक्शन को लेकर बात की है।

नहीं ऐसा नहीं हो सकता- पलक

दरअसल, मशहूर अत्रिनेत्री श्वेता तिवारी ने दो शादियां की है और उनकी पहली शादी से उन्हें पलक और दूसरी शादी से उनका एक बेटा है। जब श्वेता तिवारी का बेटा हुआ तो उनकी बेटी पलक 12 साल की थी। वहीं, इसपर बात करते हुए पलक ने कहा है कि- ”जब श्वेता तिवारी ने उन्हें इस बात की जानकारी दी थी, कि वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं तो वह परेशान हो गईं और उन्होंने कहा नहीं ऐसा नहीं हो सकता।”

मम्मी ने कहा तुम्हारा क्या मतलब है, नहीं- पलक

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पलक ने इस पर बात करते हुए कहा कि- ”मुझे याद है कि जब मैं 15 साल की थी तो काफी परेशान हो गई थी। उस टाइम जब मेरी मॉम ने मुझे बताया था कि तुम्हें पता है कि हमारे घर एक बच्चा आने वाला है। मुझे लगा, नहीं नहीं और मैंने कहा नहीं। मम्मी ने कहा तुम्हारा क्या मतलब है, नहीं?”

ओवर रिएक्ट करना बंद करो

इसके आगे पलक ने कहा कि- “मम्मी मुझे ऐसे देख रही है कि बात क्या कर रही है क्या बोल रही है तू? मैं ऐसे थी कि नहीं मुझे किसी ने नहीं बोला था कि आपको बच्चा होने वाला है। मुझे किसी ने नहीं बोला था कि ये होने वाला है और मैं तैयार नहीं थी। ये मेरे कॉन्ट्रैक्ट में नहीं था। मम्मी ऐसे थी कि प्लीज ओवर रिएक्ट करना बंद करो।”

श्वेता तिवारी ने की है दो शादियां

बता दें कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक का अपने भाई के साथ भी खास रिश्ता है। हालांकि उस टाइम वो तैयार नहीं थी, लेकिन अब वो अपने भाई को बहुत प्यार करती है। बताते चलें कि श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी के साथ हुई थी और उनसे उन्हें पलक तिवारी है। वहीं, अभिनव कोहली से उन्हें बेटा है, जिसका नाम रेयांश है। बता दें कि श्वेता तिवारी अपने दूसरे पति से भी अलग हो चुकी है और अपने बच्चों के साथ हंसी-खुशी अपना जीवन बिता रही है।

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: May 04, 2023 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें