---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

घर में घुसकर की मशहूर पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर की हत्या, मेहमान ने उतारा मौत के घाट?

Sana Yousaf Murder: पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की बेहरहमी से हत्या कर दी गई है। उनके घर में घुसकर किसी ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। अभी तक ये पता नहीं चला पाया है कि 17 साल की इस लड़की के साथ किसी ने ये सब क्यों किया?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jun 3, 2025 12:05
Sana Yousaf
पाकिस्तान की 17 साल की इन्फ्लुएंसर को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। (Photo Credit- Instagram)

Sana Yousaf Murder: एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और टिक टॉक स्टार की हत्या कर दी गई है। पाकिस्तान की जानी-मानी इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ अब हमारे बीच नहीं रहीं। 17 साल की सना यूसुफ को किसी ने उन्हीं के घर में घुसकर मौत के घाट उतार दिया है। सना यूसुफ पाकिस्तान के इस्लामाबाद की रहने वाली थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 496K फॉलोअर्स हैं और अभी तो उन्हें और कामयाबी और शोहरत हासिल करनी थी। हालांकि, किसी ने उनसे अपनी दुश्मनी निकालते हुए उनकी जान ही ले ली।

सना यूसुफ को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट

आपको बता दें, इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ को गोलियों से भूनकर मारा गया है। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि सना यूसुफ की हत्या करने वाला शख्स कौन है? रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर कथित तौर पर सना के घर में मेहमान बनकर घुसा था और उन्हें गोली मारकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सना यूसुफ को जैसे ही 2 गोलियां लगीं, उन्होंने उसी वक्त दम तोड़ दिया। इसके बाद सना के शव को पोस्टमार्टम के लिए ‘पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ ले जाया गया है।

---विज्ञापन---

गोली मारकर फरार हुआ कातिल

अब उनकी डेड बॉडी का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल सना यूसुफ के कातिल को गिरफ्तार नहीं किया गया है। साथ ही ये भी साफ नहीं हुआ है कि इस हत्या के पीछे का मकसद क्या था? अभी पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि ये मामला ऑनर किलिंग का भी हो सकता है। वहीं, अभी तक सना यूसुफ के परिवार ने इस हत्या को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। वहीं, सना यूसुफ के फैंस को ये खबर सुनकर बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें, सना यूसुफ को सोशल मीडिया पर अपना बर्थडे वीडियो पोस्ट किए हुए अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Entertainment LIVE: ‘Thug Life’ की रिलीज पर KFCC ने लगाई रोक, कमल हासन की टिप्पणी पर मचा है विवाद

मौत से कुछ घंटों पहले शेयर किया था बर्थडे वीडियो

बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद सीधा उनके कत्ल की खबर आई है। अब सना यूसुफ के आखिरी वीडियो पर फैंस मायूसी जताते हुए नजर आ रहे हैं। कोई उनकी आत्मा की शांति की दुआ कर रहा है, तो कोई मासूम 17 साल की लड़की के हत्यारे को कोस रहा है। कुछ लोग अब पाकिस्तान को असुरक्षित देश बताते हुए भी नजर आ रहे हैं। सना यूसुफ के फैंस इस वक्त सदमे में हैं और उनके लिए इस दुखद खबर पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है।

First published on: Jun 03, 2025 12:05 PM

संबंधित खबरें