कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी फिल्म एक्टर्स को इंडिया में बैन कर दिया है। यही नहीं फवाद खान, हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर समेत कई एक्टर्स हैं, जिनके इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। अब पाकिस्तानी एक्टर अर्सलान नसीर ने इस ताबड़तोड़ एक्शन को लेकर भारत सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए कहा है कि ‘अब आगे क्या करोगे?’
सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन
पाकिस्तानी एक्टर अर्सलान नसीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मोदी भाई, तुमने मुझे भारत में बैन कर दिया है। अब आगे क्या? मेरी मम्मी को शिकायत लगाओ गे? (एसआईसी)।’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने सोचने वाली इमोजी शेयर की है।
अर्सलान नसीर यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने एक और पोस्ट करते हुए कटाक्ष करने का मौका नहीं छोड़ा। इसके बाद उन्होंने अगली पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, ‘फवाद भाई, फिल्म आपने की..मसला बॉर्डर पर शुरू हो गया। बैन मैं हो गया। माइंड न करें लेकिन आप वो ‘आइस एज’ वाली गुलेहरी हैं।’
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्टर्स के बाद मनोरंजन चैनल पर भी ताला, भारत का एक और बड़ा कदम
इंस्टाग्राम पर लगाया प्रतिबंध
बता दें कि बुधवार की शाम भारत की तरफ से कई पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगा दिया गया है। अब इंडिया में इन एक्टर्स के अकाउंट को नहीं देखा जा सकेगा। इस लिस्ट में हानिया आमिर, सजल अली, माहिरा शर्मा, बिलाल खान, फिराेज खान, उशना शाह और अली जफर जैसे कई एक्टर्स शामिल हैं, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक किया गया है।
दरअसल, पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अपनी आगामी फिल्म अबीर गुलाल के साथ बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे, जिसमें उनके साथ वाणी कपूर भी थीं। 9 मई को दुनिया भर में रिलीज होने वाली इस फिल्म को बहिष्कार का सामना करना पड़ा और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आखिरकार घोषणा की कि फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।