हिंदी सिनेमा की कई फिल्म ऐसी हैं, जिनकी रिलीज से पहले खूब बवाल मचा। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज करने से पहले कई बदलाव करने के आदेश दिए और बदलावों के बाद ही ये फिल्में सिनेमाघरों में आ सकीं। इस साल भी कई फिल्में ऐसी हैं, जिनकी रिलीज से पहले विवाद खड़ा हो गया। हालांकि, इन फिल्मों में एक फिल्म तो हिट निकली लेकिन एक को बैन ही कर दिया गया। आइए जानते हैं जो इस साल विवागों में रहीं…
किन फिल्मों पर हुआ विवाद?
फुले
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फुले’ को लेकर खूब विवाद हुआ और बदलाव के बाद ही फिल्म रिलीज हो सकी। जी हां, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में बदलाव करने को कहा था और इसको लेकर विवाद भी बढ़ गया था। बता दें कि फिल्म पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था। हालांकि, अब फिल्म थिएटर में रिलीज हो गई है।
छावा
इस लिस्ट में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ भी शामिल है। जी हां, फिल्म ‘छावा’ को भी रिलीज से पहले विवाद का सामना करना पड़ा और इस पर ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए गए थे। हालांकि, फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई और ये बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई।
जाट
सनी देओल-रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ को भी विवाद का सामना करना पड़ा था। जी हां, जैसे ही फिल्म रिलीज हुई, तो विवादों में भी घिर गई थी। फिल्म के एक सीन को लेकर ईसाई समुदाय नाराज हो गया था। हालांकि, इसके बाद मेकर्स ने फिल्म से उस सीन को हटा दिया था।
इमरजेंसी
साल की शुरुआत में रिलीज हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को भी विवाद का सामना करना पड़ा था। जी हां, फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे। हालांकि, इसके बाद फिल्म रिलीज कर दी गई थी।
अबीर गुलाल
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भी विवादों में घिरी हुई है। वैसे तो ये फिल्म रिलीज के लिए तैयार थी, लेकिन पहलगाम में हुए हमले के बाद इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई है और फिल्म को बैन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- ‘कोई रिस्क नहीं लेगा…’, कश्मीर घाटी में रुक सकती है फिल्मों की शूटिंग, Pahalgam Attack के बाद शुरू हुई चर्चा