---विज्ञापन---

ओटीटी

Emraan Hashmi की एक्टिंग के हैं दीवाने, तो हो जाइए तैयार, इस दिन आएगी एक्टर की मोस्ट अवेटेड सीरीज

Emraan Hashmi Most Awaited Web-Series: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की एक्टिंग के लोग आज भी दीवाने हैं. ऐसे में एक्टर की फिल्मों और सीरीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 9, 2026 19:28
Taskaree The Smugglers Web
Taskaree The Smugglers Web. image credit- social media

Emraan Hashmi Most Awaited Web-Series: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्म ‘हक’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है. इस फिल्म को ओटीटी पर लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है और ये पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है. इस बीच अब इमरान की आने वाली वेब सीरीज का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार हो रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि इमरान की कौन-सी वेब सीरीज आने वाली है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में…

इमरान हाशमी की अपकमिंग सीरीज

दरअसल, इमरान हाशमी की अपकमिंग सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ की रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो लोगों को बेहद पसंद आया था. इस बीच अब अपकमिंग सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ को लेकर हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है.

---विज्ञापन---

कब रिलीज होगी ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’?

इसी के साथ अगर अपकमिंग सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ की रिलीज की बात करें तो इस सीरीज को 14 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकेगा. सीरीज का टीजर और ट्रेलर हर किसी को बेहद पसंद आया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये सीरीज आते ही नंबर वन पर आ सकती है. हालांकि, इसका पता सीरीज की रिलीज के बाद ही लगेगा.

क्या होगी कहानी?

साथ ही अगर सीरीज की कहानी की बात करें तो ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ में इंटरनेशनल स्मगलिंग की दुनिया देखने को मिलेगी, जिसकी कहानी अल-डेरा, अदीस अबाबा, मिलान और बैंकॉक जैसे स्मगलिंग रूट्स पर फैली हुई है. इस सीरीज में आपको ईमानदारी अधिकारियों की कहानी दिखेगी, जो इसका पर्दापाश करेंगे.

---विज्ञापन---

सीरीज की कास्ट

इसके अलावा अगर इस सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें इमरान हाशमी को अर्जुन मीना के किरदार में देखा जाएगा. इसके अलावा अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू और अनुराग सिन्हा भी सीरीज में बेहद अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में विलेन के रोल में शरद केलकर हैं. अब देखने वाल बात होगी कि इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा?

यह भी पढ़ें- ‘जन नायकन’ की रिलीज पर संकट के बादल, मद्रास हाईकोर्ट ने सर्टिफिकेट वाले फैसले पर लगाई रोक

First published on: Jan 09, 2026 07:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.