ओटीटी पर आए दिन एक से बढ़कर एक कॉन्टेंट रिलीज होता है, कोई दर्शकों को पसंद आता है तो किसी को ऑडियंस की तरफ से रेड सिग्नल मिल जाता है। हालांकि अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर हर जॉनर की फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, ऐसे में दर्शकों के पास कॉन्टेंट देखने के हिसाब से काफी ऑप्शन्स हैं। अगर एक फिल्म या सीरीज पसंद नहीं आता तो वो स्विच करके कुछ और देखना पसंद करते हैं। ऐसे में एक सीरीज ऐसी है जो पिछले तीन हफ्तों से लगातार व्यूअरशिप के मामले में नंबर 1 पर बनी हुई है। आखिर किस सीरीज के बारे में हम बात कर रहे हैं जिसे इस हफ्ते भी करीब 8 मिलियन व्यूज मिले हैं, चलिए आपको बताते हैं।
ओटीटी पर फिर नंबर 1 बनी आश्रम सीजन 4
इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज ‘एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ रही। इस वेब सीरीज ने एमएक्स प्लेयर पर धूम मचा दी है और लगातार तीसरे हफ्ते तक नंबर वन की पोजीशन पर काबिज है। ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते इसे 8.1 मिलियन व्यूज मिले हैं, जो इसे सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज बनाता है। इसकी कहानी और दमदार अदाकारी ने दर्शकों को बांधकर रखा है।
‘दोपहिया’ ने लगाई लंबी छलांग
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते सबसे बड़ी छलांग ‘दोपहिया’ ने लगाई। अमेजन प्राइम वीडियो की इस कॉमेडी सीरीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। बीते हफ्ते ये सातवें नंबर पर थी, लेकिन इस हफ्ते सीधे दूसरे स्थान पर आ गई है। इसे अब तक 4.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस सीरीज की बढ़ती लोकप्रियता ने ‘पंचायत’ जैसी चर्चित सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया है।
डांस शो ‘हिप हॉप इंडिया सीजन 2’ ने मचाई धूम
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का डांस रियलिटी शो ‘हिप हॉप इंडिया सीजन 2’ भी इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब देखा गया। एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहे इस शो ने आते ही धमाका कर दिया और सीधे टॉप 3 में जगह बना ली। फिलहाल शो के ऑडिशन राउंड चल रहे हैं, लेकिन दर्शकों में इसकी जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है।
‘पावर ऑफ पंच’ ने बरकरार रखी चौथी पोजीशन
ओटीटी पर लगातार लोकप्रियता हासिल कर रही वेब सीरीज ‘पावर ऑफ पंच’ इस हफ्ते भी चौथे स्थान पर बनी रही। जियो-हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही इस सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इसे अब तक 3.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। बीते 10 दिनों से ये वेब सीरीज टॉप 10 में बनी हुई है और इसकी मजबूत पकड़ बरकरार है।
‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 4’ ने बनाई जगह
बिजनेस आइडिया और एंटरप्रेन्योरशिप को प्रमोट करने वाला शो ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 4’ भी दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहा है। सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहे इस शो को 3.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इसने इस हफ्ते टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है।
यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ Vs लाफ्टर शेफ्स 2: TRP के मामले में किसने मारी बाजी? इस बार आया चौंकाने वाला नतीजा