---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

OTT Release: नेटफ्लिक्स से जी5 तक, एक्शन-हॉरर का तड़का लगाने आ रहीं ये 8 फिल्में-सीरीज

OTT New Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते मनोरंजन की भरमार आने वाली है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो से लेकर जी5 तक कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 9, 2025 11:32
ott new release april 2025 netflix prime video zee5 chhaava chhorii 2 pravinkoodu shappu
OTT Release File Photo

OTT New Release: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की ‘सिकंदर’ और मोहनलाल की ‘L2 एम्पुरान’ सिनेमाघरों में कब्जा जमाए बैठी है। वहीं सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्शन से थ्रिलर और हॉरर फिल्मों की भरमार आने के लिए तैयार है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो से लेकर जी5 तक कई फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों को आप घर बैठकर परिवार और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।

‘छावा’

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब ये फिल्म 11 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

---विज्ञापन---

‘प्रविंकूडु शप्पू’

इस हफ्ते कॉमेडी फिल्म ‘प्रविंकूडु शप्पू’ भी आपको एंटरटेन करने के लिए आ रही है। ‘प्रविंकूडु शप्पू’ एक मलयालम ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अपूर्वा मुखीजा को मिली जान से मारने और एसिड अटैक की धमकी, पोस्ट में दिखा 2 महीने का टॉर्चर

‘छोरी 2’

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ का ट्रेलर पिछले दिनों ही रिलीज हुआ था। अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म 11 अप्रैल को स्ट्रीम की जाएगी।

‘ब्लैक मिरर 7’

पॉपुलर वेब सीरीज ‘ब्लैक मिरर’ के पिछले सीजन काफी हिट साबित हुए थे। अब ‘ब्लैक मिरर’ अपने 7वें सीजन के साथ वापस आ गया है। इस सीरीज में 6 एपिसोड होंगे जिसमें इंसान और तकनीक के स्वभाव की जटिलताओं को दिखाया गया है। ये सीरीज 10 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।

‘डॉक्टर हू’

नकुटी गतवा की वेब सीरीज ‘डॉक्टर हू’ का दूसरा सीजन भी इस हफ्ते रिलीज होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में टाइम ट्रैवल करने वाले TARDIS को पहले से ज्यादा खतरनाक दुश्मनों का सामना करना होगा। ये सीरीज 12 अप्रैल से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।

‘हैक्स 4’

अमेरिकन कॉमेडी वेब सीरीज ‘हैक्स सीजन 4’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है। हन्नाह आइनबिंदर, जीन स्मार्ट और कार्ल क्लेमेन्स-हॉपकिंस स्टारर इस सीरीज में स्टैंड-अप कॉमेडियन और कॉमेडी राइटर के बीच के रिश्तों को दिखाया जाएगा।

‘किंग्‍स्‍टन’

कमल प्रकाश के डायरेक्शन में बनी तमिल फिल्म ‘किंग्स्टन’ पिछले महीने मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अब ये फिल्म 13 अप्रैल को जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।

‘नॉर्थ ऑफ नॉर्थ’

अन्ना लम्बे और केइरा बेले कूपर स्टारर कैनेडियन कॉमेडी सीरीज ‘नॉर्थ ऑफ नॉर्थ’ भी इस हफ्ते रिलीज हो रही है। इस सीरीज को 10 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

First published on: Apr 09, 2025 09:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें