Varun Sharma Movie Wild Wild Punjab Release Update: बॉलीवुड एक्टर वरुण शर्मा ने अपनी नई फिल्म अनाउंस कर दी है। उन्होंने पिछली बार फिल्म ‘फुकरे 3’ से दर्शकों को एंटरटेन किया था। इसके बाद आखिरी बार उन्हें रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ में देखा गया था। अब एक्टर अपनी अगली फिल्म ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ के साथ धमाल मचाने के लिए लौट रहे हैं। यानी कि उड़ता पंजाब के बाद वाइल्ड वाइल्ड पंजाब देखने को मिलने वाली है। बीते दिनों ही नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म का ऐलान किया था। वहीं अब इसकी रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। बता दें कि ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ में वरुण शर्मा के अलावा सनी सिंह, जस्सी गिल, मनजोत, पत्रलेखा और इशिता राज जैसे स्टार्स भी दिखाई देंगे।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
जाहिर है कि वरुण शर्मा ‘फुकरे’ के बाद फिर से कॉमेडी फिल्म ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ लेकर आए हैं, जिसकी कहानी यारी, दोस्ती और टूटे दिल पर बेस्ड है। फिल्म में वरुण का किरदार खन्ने का होगा जो ब्रेकअप के दर्द से गुजर रहा है। उसके टूटे हुए दिल को संभालने के लिए उसके दोस्त उसे ‘ब्रेक-अप ट्रिप’ पर लेकर जाते हैं। अब यहां से उनकी लाइफ में क्या मोड़ आएगा ये देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है। एक नए पोस्टर के साथ नेटफ्लिक्स ने फिल्म ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ की रिलीज डेट अनाउंस की है। साथ में बेहद दिलचस्प कैप्शन भी दिया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: फेक कैमरे से ऑडियंस को देना पड़ा धोखा… मयूर और आलम ने शेयर किया ‘कोटा फैक्ट्री’ से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
कब रिलीज होगी फिल्म?
पोस्ट को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, ‘चार दोस्त, एक लंबा सफर, और एक्स को मैं तुम्हें भुला चुका हूं बोलने की कोशिश करना। एक वाइल्ड वाइल्ड सवारी के लिए खुद को तैयार कर लें। ये फिल्म 10 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है।’ आपको बता दें कि वरुण शर्मा की फिल्म ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ को सिमरप्रीत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले वो ‘कॉलेज रोमांस’ और ‘हाफ लव हाफ अरेंज्ड’ को डायरेक्ट कर चुके हैं।
Chaar dost, ek lamba safar, aur ex ko “I am over you” bolne ki koshish! 🤪
Brace yourself for a Wild Wild ride.Watch #WildWildPunjab on 10 July, only on Netflix! 🚗🔥#WildWildPunjabOnNetflix pic.twitter.com/4ivXzhz3T1
— Netflix India (@NetflixIndia) June 19, 2024
वाइल्ड वाइल्ड पंजाब से मचाएंगे तहलका
गौरतलब है कि वरुण शर्मा का फिल्म ‘फुकरे’ में चूचा वाला किरदार काफी पॉपुलर हुआ था। इसके बाद उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ में सेक्सा का किरदार निभाया था, जो काफी ज्यादा पॉपुलर रहा। इसके बाद वरुण धवन ने कुछ और फिल्मों में काम किया। अब वरुण फिल्म ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने आ रहे हैं।