---विज्ञापन---

Oscars 2023: ‘आरआरआर’ के ऑस्कर जीतने पर राम चरण बोले- ऐसा लग रहा कि मैं सपने में जी रहा हूं

Oscars 2023: एस.एस. राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars 2023) में इतिहास रच दिया है। राजमौली की फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए Oscars अवॉर्ड मिला है। ऑस्कर जीतने के बाद आरआरआर फेम रामचरण ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी का धन्यवाद किया है।---विज्ञापन--- […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 13, 2023 15:02
Share :
Oscars 2023 Ram Charan
Oscars 2023 Ram Charan

Oscars 2023: एस.एस. राजमौली की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscars 2023) में इतिहास रच दिया है।

राजमौली की फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए Oscars अवॉर्ड मिला है। ऑस्कर जीतने के बाद आरआरआर फेम रामचरण ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी का धन्यवाद किया है।

---विज्ञापन---

राम चरण ने लिखा लंबा नोट 

राम चरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा कि- “हम जीत गए हैं !! हम भारतीय सिनेमा के रूप में जीते हैं !! हम एक देश के रूप में जीते हैं !! ऑस्कर पुरस्कार घर आ रहा है!”

चरण ने लिखा कि “आरआरआर हमारे जीवन और भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे खास फिल्म है और हमेशा रहेगी। मैं ऑस्कर पुरस्कार देने के लिए सभी को पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता। अभी भी ऐसा लगता है कि मैं एक सपने में जी रहा हूं। धन्यवाद।”

और पढ़िए –Oscars 2023: ‘एक ऐसा सॉन्ग होगा जिसे आने वाले वर्षों में याद किया जाएगा’, PM Modi ने ‘ टीम को दी बधाई

एसएस राजामौली और एमएम कीरावनी भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे अनमोल रत्न- चरण

सभी अजेय समर्थन और प्यार के लिए। एसएस राजामौली और एमएम कीरावनी हमारे भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे अनमोल रत्न हैं। मुझे इस उत्कृष्ट कृति का हिस्सा बनने का अवसर देने के लिए आप दोनों का धन्यवाद।

एसएस राजमौली की आरआरआर के पावर-पैक गीत ‘नाटू नाटू’ ने ‘सर्वश्रेष्ठ मूल गीत’ के लिए ऑस्कर जीता। “नाटू नाटू दुनिया भर में एक भावना है। इस भावना को एक साथ लाने के लिए गीतकार चंद्रबोस गारू, गायक राहुल सिप्लिगुनी और काल भैरव और कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित को धन्यवाद।

राम चरण ने किया सभी का धन्यवाद 

मेरे सह-कलाकार तारक को- धन्यवाद भाई! मैं आपके साथ नृत्य करने की आशा करता हूं और फिर से रिकॉर्ड बनाएं। सबसे प्यारी सह-कलाकार होने के लिए आलिया भट्ट का धन्यवाद। यह पुरस्कार हर भारतीय अभिनेता, तकनीशियन और फिल्म देखने वालों का है। दुनिया भर के सभी प्रशंसकों को प्यार और समर्थन के लिए मेरा हार्दिक धन्यवाद। यह हमारे देश का जीतना!”

और पढ़िए –Oscars 2023: जूनियर एनटीआर ने ‘नाटू नाटू’ की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा- ‘ये भारत की जीत है’

‘नाटू नाटू’ ने जीता अवॉर्ड

‘नाटू नाटू’ ने रिहाना और लेडी गागा जैसे बड़े नामों को पछाड़ते हुए अवॉर्ड जीता है। संगीतकार एमएम कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने टीम की ओर से पुरस्कार स्वीकार किया। गायक राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव और संगीतकार के साथ निर्देशक एसएस राजामौली और प्रमुख अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण सभी इस बड़े कार्यक्रम में मौजूद हैं।

अमेरिकी डांसरों ने भी किया डांस

‘नाटू नाटू’ ऑस्कर में ‘मूल गीत’ श्रेणी में नामांकित होने वाला पहला तेलुगू गीत है। इससे पहले गायकों ने लाइव परफॉर्मेंस दी। यह सभी के लिए रोंगटे खड़े कर देने वाला पल था जब अमेरिकी डांसरों ने ट्रैक के साथ पूरा न्याय करते हुए नाटू नाटू ने ऑस्कर मंच पर कब्जा कर लिया।

इस गीत ने फिल्म ‘टेल इट लाइक ए वुमन’ के ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मेवरिक’ के ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘दिस’ के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की। जीवन है, ‘सब कुछ, हर जगह सब एक बार’ से।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Nancy Tomar

First published on: Mar 13, 2023 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें