---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Oscar 2025 में ये 5 इंडियन फिल्में हुईं थी शॉर्टलिस्ट, ‘Anuja’ की एंट्री लेकिन जीतने से चूकी

Indian Movies In Oscar 2025: ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट हुई हिंदी शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' जीतने से चूक गई। इसके अलावा 5 और इंडियन फिल्में थी, जिन्हें ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 3, 2025 15:41
oscar 2025 5 along anuja indian movies shortlisted kanguva aadujeevitham santosh
Indian Movies In Oscar 2025 File Photo

Indian Movies Shortlists In Oscar 2025: 97वें अकादमी अवार्ड की चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है। बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर्स अवॉर्ड तक की लिस्ट जारी हो गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ इंडिया की तरफ से ऑस्कर के शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी लेकिन ऑस्कर जीतने से यह फिल्म चूक गई। इसे फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने झटका दिया और बाजी मार ले गई। बता दें कि इंडिया की फिल्म ‘अनुजा’ पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं। आज हम आपको बताएंगे उन 5 हिंदी फिल्मों के बारे में जो Oscar 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थीं।

Kanguva

साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ साल 2025 के ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थी। हालांकि नॉमिनेशन में अपनी जगह नहीं बना सकी। ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

---विज्ञापन---

Aadujeevitham: The Goat Life

साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म ‘आदुजीविथम: द गोट लाइफ’ भी ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट की गई थी। ये फिल्म पिछले साल नवंबर, 2024 में रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें: Chhaava के आगे ‘दंगल’ और ‘एनिमल’ भी नतमस्तक, 17वें दिन तोड़ा 10 फिल्मों का रिकॉर्ड

Santosh

ऑस्कर 2025 के लिए हिंदी फिल्म ‘संतोष’ का नाम भी सामने आया था। ये फिल्म ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट तो हुई लेकिन नॉमिनेशन में अपनी जगह नहीं बना सकी।

All We Imagine as Light

राइटर और डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ भी ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थी। हालांकि इस फिल्म को नॉमिनेशन नहीं मिल पाया।

Girls Will Be Girls

पिछले साल 18 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ ऑस्कर 2025 के लिए चुनी गई थी। हालांकि यह नॉमिनेशन में अपनी जगह नहीं बना सकी।

Anuja को मिला था नॉमिनेशन

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट हुई थी। एडम जे ग्रेव्स के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की टक्कर ‘आई एम नॉट ए रोबोट’, ‘द लास्ट रेंजर’ ‘ए लीन’ और ‘द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंस’ से हुई। हालांकि ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ऑस्कर अवॉर्ड में जीत हासिल कर गई।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 03, 2025 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें