---विज्ञापन---

इस मलयालम फिल्म को भारत की ओर से Oscar 2024 में मिली ऑफिशियल एंट्री, जानें कैसी है इसकी कहानी

Oscar 2024: बीते दिनों खबर आई थी कि ऑस्कर के लिए भारत में एंट्री शुरू हो चुकी है। अब खबर है कि 2024 के लिए मलयालम फिल्म को ऑस्कर में एंट्री मिल गई है। मलयालम फिल्म 2018 को भारत की तरफ से ऑस्कर 2024 में भेजा जाएगा, इसका पूरा नाम ‘2018 एवरीवन इज ए हीरो’ […]

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Feb 6, 2024 23:42
Share :
malayalam film 2018 everyone is a hero
image credit: google

Oscar 2024: बीते दिनों खबर आई थी कि ऑस्कर के लिए भारत में एंट्री शुरू हो चुकी है। अब खबर है कि 2024 के लिए मलयालम फिल्म को ऑस्कर में एंट्री मिल गई है। मलयालम फिल्म 2018 को भारत की तरफ से ऑस्कर 2024 में भेजा जाएगा, इसका पूरा नाम ‘2018 एवरीवन इज ए हीरो’ है। भारत की तरफ से ऑस्कर एंट्री बनते ही साउथ सुपरस्टार टोविनो थॉमस की यह फिल्म सुर्खियों में आ गई है। इस फिल्म की कहानी भी सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें इंसानी जीत को दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: Parineeti Chopra के ब्राइडल लहंगे पर लगे छल्ले से जुड़ी है इमोशनल कहानी, Manish Malhotra ने अब बताई अपनी जुबानी

---विज्ञापन---

प्राकृतिक आपदा पर आधारित है फिल्म

कन्नड़ फिल्म के मशहूर कलाकार टोविनो थॉमस के लिए आज का दिन बेहद खास है। फिल्म मिन्नल मुरली से अपनी फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले टोविनो की फिल्म ‘2018 एवरीवन इज ए हीरो’ अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। अब मलयालम फिल्म ‘2018 एवरीवन इज ए हीरो’ को अपनी सफलता का इनाम भी मिल गया है। इस फिल्म में साल 2018 में केरल में आई बाढ़ की रूह कंपा देने वाली कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे प्राकृतिक आपदा पर इंसान की जीत होती है।

---विज्ञापन---

साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केरल में आई बाढ़ ने कुछ हिस्सों को बुरी तरह से तबाह कर दिया था। यह मलयालम सिनेमा की दुनिया में एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई, जिसने गर्व से मलयालम सिनेमा का नाम ऊंचा किया और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई। यही नहीं इसने अभी तक तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म का खिताब भी हासिल किया है।

इन फिल्मों पर हुआ था विचार

मलयालम फिल्म 2018 को ऑस्कर 2024 में ऑस्कर में सेलेक्शन से पहले द केरल स्टोरी (हिंदी), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (हिंदी), बालागम (तेलुगु), वालवी (मराठी), बाप्ल्योक (मराठी) और 16 अगस्त, 1947 (तमिल) सहित 22 फिल्मों पर विचार किया गया था, लेकिन अंत में ‘2018 एवरीवन इन ए हीरो’ ने ही बाजी मार ली और इसे भारत की तरफ से आस्कर 2024 में ऑफिशियली एंट्री मिल गई है।

https://drlauryn.com/

HISTORY

Written By

Nidhi Pal

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 27, 2023 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें