Orry Urfi Javed Connection: ओरी (Orry) आज सुबह अपने फोन कवर को लेकर लाइमलाइट में आ गए थे। वहीं, अब उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने शाम में सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। एक सुबह में लोगों का ध्यान खींच रहा है तो दूसरी शाम को अतरंगी हरकतें कर रही है। लेकिन इन दोनों सोशल मीडिया सेंसेशन के अफेयर के चर्चे एक बार फिर तेज हो गए हैं। हाल ही में उर्फी एक ऐसी टीशर्ट में स्पॉट हुई थीं जिसपर ओरी का चेहरा बना हुआ था। इसे देखने के बाद लोगों ने इनके कपल होने के कयास लगाने शुरू कर दिए थे।
भरी गर्मी में स्वेटर में दिखीं उर्फी
वहीं, अब इन दोनों ने फिर कुछ ऐसा किया है जिसके बाद इनके अफेयर के चर्चे तेज हो सकते हैं। अब इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर एक खास कनेक्शन निकल आया है। इनकी दोस्ती या प्यार जो भी है वो कितना गहरा है ये आपको उर्फी के लेटेस्ट वीडियो को देखकर समझ आ जाएगा जो इस वक्त इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। उर्फी जावेद को अब भरी गर्मी में स्वेटर पहने हुए देखा गया है। व्हाइट पोल्का डॉट ड्रेस पर उर्फी जावेद ग्रे स्वेटर पहने हुए नजर आई हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
लौकी ने खोल दी पोल
इस ड्रेस में वैसे तो वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं लेकिन इतनी गर्मी में ऐसे कपड़े पहनने को लेकर वो सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गई हैं। इसके अलावा एक और चीज है जो नोटिस करने वाली है। उनके इस अतरंगी लुक को और भी हटके बनने के लिए उन्होंने एक बड़ा एक्सपेरिमेंट किया है। उर्फी जावेद ने एक डिफरेंट पर्स लिया हुआ है जिसे वो जमकर फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस पर्स को उन्होंने लौकी के साथ डिजाइन किया है। वो लौकी पर पर्स का हैंडल लगाकर उसे लेकर घुमते हुए नजर आ रही हैं। ये पर्स देखकर अब लोग उतने ही हैरान हैं जितने सुबह ओरी के फोन कवर को देखकर हुए थे।
यह भी पढ़ें:
पर्स और फोन कवर में निकला कनेक्शन
दरअसल, ओरी ने फोन कवर जो हमेशा लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, उस पर भी लौकी बनी हुई थी। अब सुबह ओरी लौकी लेकर घूम रहे हैं और शाम में उर्फी, ये देखकर फैंस भी कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर इन दोनों के बीच चल क्या रहा है। दोनों को एक ही चीज फ्लॉन्ट करते हुए देख लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, ये भी हो सकता है कि ये दोनों ‘पंचायत 3’ (Panchayat 3) का प्रमोशन कर रहे हों।