पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया, उसके बाद पूरे देश में देशभक्ति का माहौल बन गया है। इसी माहौल को देखते हुए कई फिल्म निर्माता अब इस मिशन और हमले से जुड़े टाइटल रजिस्टर कराने में जुट गए हैं, ताकि इस पर फिल्म या वेब सीरीज बनाई जा सके।
प्रोड्यूसर्स देख रहे हैं मुनाफे का मौका
हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी संस्थाएं जैसे कि भारतीय मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन यानी आईएमपीपीए और भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल यानी आईएफटीपीसी को अब तक ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले से जुड़े टाइटल्स के लिए काफी ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं।
बुधवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया। इस मिशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि इस मिशन में कुल 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया और आम लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
IFTPC को उसी दिन दोपहर से मिलने लगे आवेदन
IFTPC के सुरेश अमीन के अनुसार बुधवार को दोपहर 3 बजे से ही प्रोड्यूसर्स टाइटल रजिस्टर कराने के लिए आवेदन भेजने लगे थे। उन्होंने बताया, “अब तक हमें 10 से 12 आवेदन मिले हैं, जो सभी इसी मिशन से जुड़े हैं। ये आवेदन बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस से आए हैं और इनमें फिल्म और वेब सीरीज दोनों के लिए टाइटल मांगे गए हैं।” सूत्रों के अनुसार अब IFTPC फिल्ममेकर्स को कह रही है कि वे इस टॉपिक पर और आवेदन न भेजें।
IMPPA को भी भारी संख्या में आवेदन मिले
IMPPA को पिछले दो दिनों में लगभग 25 टाइटल्स के लिए आवेदन मिले हैं। Bar and Bench की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे पहले “ऑपरेशन सिंदूर” नाम को रजिस्टर कराने के लिए ट्रेडमार्क का आवेदन दिया था, जो मनोरंजन और मीडिया से जुड़ी सेवाओं के लिए होता है।
IMPPA के हर्ष पटेल ने बताया, “हमारे पास 25 के करीब आवेदन आए हैं। इनमें से दो रीजनल भाषाओं की फिल्में हैं, बाकी सभी हिंदी में हैं। जो पहले आया, उसे टाइटल मिलेगा।”
किसने भेजा आवेदन
सूत्रों के मुताबिक, कई बड़े नाम इस रेस में हैं जैसे जॉन अब्राहम, आदित्य धर, महावीर जैन, अशोक पंडित, और मधुर भंडारकर। इनके अलावा Zee Studios, Reliance, JP Films, Bombay Show Studio, और Almighty Motion Picture जैसे बड़े स्टूडियो भी टाइटल पाने की कोशिश में हैं।
अब तक जो टाइटल्स सामने आए हैं उनमें शामिल हैं- ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन सिंदूर मैग्नम, पहलगाम: द हॉरिफिक टेरर, द पहलगाम टेरर और सिंदूर ऑपरेशन ।