---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘हमें अपने रक्षकों पर गर्व है..’ श्रद्धा से वामिका तक, एक्ट्रेस ने सशस्त्र बलों को किया सलाम

जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाने आए पाकिस्तान को भारतीय सशस्त्र बलों ने रोक दिया। इस साहसिक काम के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सशस्त्र बलों को सलाम किया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 9, 2025 06:51
operation sindoor shraddha kapoor to wamiqa gabbi saluted the armed forces
Shraddha Kapoor And Wamiqa Gabbi

ऑपरेशन सिंदूर के चलते पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने तहस-नहस हो चुके हैं। इसके बावजूद पड़ोसी देश अपनी शर्मनाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। गुरुवार शाम एक बार फिर उसने भारत को निशाना बनाने की नापाक कोशिश की लेकिन हमारे देश के सशस्त्र बलों ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए जाने की पाक की कोशिशों को चकनाचूर कर दिया। एक बड़े हमले को रोका है और उसे बेअसर कर दिया है।

इसी के साथ सशस्त्र बलों ने फिर से देश की सुरक्षा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। देश के बहादुर सैनिकों को अब बॉलीवुड की हसीनाओं ने सलाम किया है। श्रद्धा कपूर से मधुर भंडारकर तक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए भारतीय जवान को सलाम किया है।

---विज्ञापन---

श्रद्धा कपूर ने शेयर की पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हमें अपने रक्षकों पर गर्व है। जय हिंद।’

श्रद्धा की कहानी

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘एक डॉक्टर की बेटी होने के नाते, जिन्होंने रक्षा मंत्रालय में तीन साल गुजारे हैं और एक आर्मी अफसर की भतीजी होने के नाते, मैं देश की सवा के लिए सशस्त्र बलों द्वारा किए गए बलिदानों के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा करती हूं। हमेशा हमारी रक्षा करने के लिए धन्यवाद। जय हिंद।’

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर फवाद-माहिरा के ‘भारत विरोधी’ बयान से भड़का AICWA, पाक स्टार्स पर लगाया बैन

रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘भारतीय सशस्त्र बलों के लिए सभी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं.. हमारी रक्षा करने वाले पुरुषों और महिलाओं पर गर्व है। जय हिंद।’

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘आगे एक लंबी रात होने वाली है। आइए हम अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुट हो जाएं, उनकी ताकत और साहस कायम रहे।’

इसके अलावा एक्ट्रेस सोनल चौहान, मलाइका अरोड़ा, वामिका गब्बी और रिद्धी डोगरा समेत अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जय हिंद का नारा लगाते हुए सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया है।

गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार की रात में कहा, ‘आज रात जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों के जरिए जम्मू, पठानकोठ और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया गया। स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुरूप गतिज और गैर-गतिज क्षमताओं का इस्तेमाल करते हुए खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया है। किसी के हताहत होने या फिर भौतिक नुकसान की सूचना नहीं आई है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’

First published on: May 09, 2025 06:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें