Nusraat Faria: फिल्म ‘मुझिब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ की शेख हसीना यानी एक्ट्रेस नुसरत फारिया ने गिरफ्तारी के बाद पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। बांग्लादेशी एक्ट्रेस को मर्डर के आरोप में रविवार को हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था। इसके बाद नुसरत फारिया को जेल भेजा गया। हालांकि, कल उन्हें बेल मिल गई थी। अब बेल मिलने के बाद नुसरत फारिया ने इस मामले पर पहला बयान दे दिया है।
जमानत के बात आया नुसरत का पहला पोस्ट
एक्ट्रेस नुसरत फारिया ने जमानत मिलने के बाद पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने एक नोट लिखा है और फैंस को अपनी हालत के बारे में बताया है। इस केस के बाद उनके ऊपर क्या गुजर रही है? नुसरत फारिया ने उसकी जानकारी अब इंस्टाग्राम पर दी है। अपने इस नोट में एक्ट्रेस ने न्याय मिलने की उम्मीद भी जताई है। चलिए जानते हैं कि अपने इस पहले बयान में एक्ट्रेस नुसरत फारिया ने क्या कहा है?
नुसरत फारिया बोलीं टूटी नहीं हूं
नुसरत फारिया ने लिखा, ‘जीवन के इस तूफान में, मैंने जाना कि मेरे एंकर कौन हैं। मेरी फैमिली के लिए- आपका प्यार मेरी ताकत है। मेरे फैंस और शुभचिंतकों के लिए- आपकी दुआओं ने मुझे खड़ा रखा। मेरे पूरे देश के लिए- आपका सपोर्ट मुझे शब्दों से परे विनम्र बनाता है। इस जर्नी ने मुझे झकझोर कर रख दिया है, लेकिन टूटी नहीं हूं। ट्रॉमा गहरा है, लेकिन न्याय और लोगों की अच्छाई पर मेरा विश्वास भी उतना ही गहरा है।’
यह भी पढ़ें: Sushmita Sen ने मनाया ऐतिहासिक जीत का जश्न, 31 साल पहले 18 साल की लड़की बनी थी Miss Universe
न्याय मांग रहीं एक्ट्रेस नुसरत फारिया
नुसरत फारिया ने आगे कहा, ‘समय के साथ, हीलिंग होगी और मैं फिर से दुनिया का सामना करूंगी- मजबूत, समझदार और मेरे साथ खड़े हर इंसान के लिए ग्रेटिट्यूड के साथ। #Gratitude #StrengthinStruggle #JusticePrevails।’ अब एक्ट्रेस न्याय की उम्मीद में बैठी हुई हैं। इस एक आरोप के बाद उनकी जिंदगी और करियर सब कुछ दांव पर लग चुका है। वहीं, इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हर कोई उन्हें सपोर्ट करता और हिम्मत बांधता हुआ दिखाई दे रहा है।