सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो चर्चा में आ जाते हैं। हाल ही में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये किसी और का नहीं बल्कि बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस नुसरत भरुचा का है। इस वीडियो में एक्ट्रेस लोगों से घिरी नजर आ रही हैं और निकलने की कोशिश कर रही हैं। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?
भीड़ से घिरी नुसरत भरुचा
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर लग रहा है कि नुसरत भरुचा किसी इवेंट में शामिल हुई। इस दौरान फैंस एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेने के लिए बैचेन हो गए और उन्होंने नुसरत को घेर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच से एक्ट्रेस निकलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वो लोगों से घिरी हुई हैं। वीडियो में नुसरत ये भी कह रही हैं कि उनके लोग कहां हैं?
View this post on Instagram---विज्ञापन---
फिल्म ‘छोरी 2’ में दिखी थी नुसरत
वहीं, अब नुसरत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर यूजर्स ने भी जमकर अपना-अपना रिएक्शन दिया है। गौरतलब है कि नुसरत हाल ही में आई फिल्म ‘छोरी 2’ में नजर आई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने कमाल का काम किया था और उनकी फिल्म की खूब तारीफ भी हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को अवॉर्ड भी मिला है।
‘ग्राउंड-ब्रेकिंग स्टार ऑफ द ईयर’
दरअसल, नुसरत भरुचा को ‘ग्राउंड-ब्रेकिंग स्टार ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। नुसरत को ये अवॉर्ड फिल्म ‘छोरी 2’ में उनके अभिनय के लिए मिला है। इतना ही नहीं बल्कि इस अवॉर्ड को लेते हुए एक्ट्रेस ने एक इमोशनल स्पीच भी दी। नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर इसको लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस अवॉर्ड के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट
इस पोस्ट को एक्ट्रेस ने 6 जून को शेयर किया है। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है कि यह उन सपने देखने वालों के लिए है जो कभी नहीं रुके, Chhorii 2 के लिए साल का सबसे बेहतरीन स्टार। वहीं, एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर यूजर्स ने उन्हें बधाई भी दी है।
यह भी पढ़ें- कई बार टली Hari Hara Veera Mallu की रिलीज डेट, अब इस दिन आएगी Pawan Kalyan की फिल्म